चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अपने अपकमिंग लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7 और Oneplus 7 Pro को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Oneplus इन दोनों अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को 14 मई को लॉन्च करेगी। अभी तक कंपनी के द्वारा टीज किए फीचर्स के अलावा इस स्मार्टफोन के बारे में कई लीक्स भी आ चुके हैं, जिनसे दोनों स्मार्टफोन की कई मुख्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में हमे पहले ही पता चल चुका है। अब OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन की भारतीय कीमत (Oneplus 7 Pro Price in India) भी लीक हो गई है। Also Read - OnePlus Ace Racing Edition जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन
Ishan Agarwal नाम के एक लीक्सटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर OnePlus 7 Pro के तीनों वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया है। ट्वीट के मुताबिक, OnePlus 7 Pro के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये होगी। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये होगी और इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये होगी। हालांकि ट्वीट में लीक्सटर ने साफ तौर पर कहा है कि यह पक्की लीक नहीं है और OnePlus 7 Pro की ये कीमतें लॉन्च से पहले बदल भी सकती है। इसके अलावा ट्वीट में पोस्ट की गई तस्वीर में वेरिएंट के तीन कलर का नाम लिखा है, जिसमें Mirror Black, Nebula Blue और Almond शामिल हैं। Also Read - 120Hz स्क्रीन, 64MP कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, सेल में मिल रहा 1500 रुपये का डिस्काउंट
Exclusive: Here's the #OnePlus7Pro India Pricing: Also Read - OnePlus Nord 2T की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा से हो सकता है लैस
6GB+128GB: ₹ 49,999
8GB+256GB: ₹ 52,999
12GB+256GB: ₹ 57,999Disclaimer- Prices MAY change before launch under some circumstances and I can't be 100% sure about such leaks.#OnePlus7 Pro #OnePlus7Series #OnePlusIndia pic.twitter.com/Rgo2oD8kpA
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) May 4, 2019
आपको बता दें कि OnePlus ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप OnePlus 7 Pro को Amazon इंडिया पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट कर दिया है। इसे 1,000 रुपये कीमत पर प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 15,000 रुपये कीमत की 6 महीनों की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी भी मिलेगी। यह प्री-ऑर्डर Amazon Summer Sale के तहत हो रहा है और स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को इसे Summer Sale के आखिरी दिन यानी 7 मई 2019 से पहले प्री-बुक कराना होगा।
OnePlus 7 Pro : लीक हुई स्पेसिफिकेशंस और फीचर
अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है, जो कि 6.64-इंच की होगी। इस QuadHD+ डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें नॉच नहीं दिया गया है। सेल्फी कैमरे के लिए इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। OnePlus 7 की तरह ही “Pro” वर्जन में भी Snapdragon 855 SoC दिया जाएगा जो कि 10GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 7 Pro भी Android 9.0 Pie पर बेस्ड Oxygen OS पर रन करेगा।
OnePlus 7 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 30W warp charge सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन का 12GB रैम वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है, जोकि कुछ दिन पहले Geekbench की लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था। कैमरे की बात की जाए तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमेरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा।