चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लास अपने अपकमिंग OnePlus 7 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च की तैयारियां पूरी कर ली हैं। कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को अपने इवेंट 14 मई को लॉन्च करेगी। कंपनी के लॉन्च इवेंट दुनिया के भर के कुछ चुनिंदा शहरों में आयोजित होने हैं। लॉन्च से पहले टेक टिपस्टर Roland Quandt ने OnePlus 7 Pro की कुछ तस्वीर ट्विटर पर शेयर की हैं जिसमें इस स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट लीक हुआ है। लीक के मुताबिक OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन Almond (बादामी रंग) कलर ऑप्शन के साथ भी लॉन्च हो सकता है। Also Read - OnePlus Ace Racing Edition जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन
OnePlus लॉन्च से पहले OnePlus 7 series के फोन्स को लगातार टीज कर रहा है। कंपनी सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक अलग-अलग तरीकों से अपने स्मार्टफोन्स को टीज कर रही है। कंपनी ने कुछ दिन पहले लॉन्च से पहले अपने स्मार्टफोन 7 Pro के दो नए कलर ऑप्शन Mirror Grey और Nebula Blue को टीज किया था। अब इस स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंटAlmond कलर लीक के जरिए सामने आया है। Also Read - 120Hz स्क्रीन, 64MP कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, सेल में मिल रहा 1500 रुपये का डिस्काउंट
OnePlus इस साल लॉन्च किए जाने वाले अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की डिस्प्ले को लेकर काफी फोकस किया है। OnePlus 7 Pro कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा जो कि शानदार डिस्प्ले के साथ आएगा। इस नए स्मार्टफोन को डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट वाली होगी। OnePlus पहले ही बता चुका है कि उसके अपकमिंग स्मार्टफोन की डिस्प्ले HDR10+ सर्टिफिकेशन मिला है। कंपनी ने Youtube और Netflix के साथ भी HDR10 कंटेंट प्रोवाइड करने के लिए पार्टनशिप भी की है। Also Read - OnePlus Nord 2T की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा से हो सकता है लैस
OnePlus कंपनी पहले OnePlus 7 सीरीज के स्मार्फोन की लॉन्च डेट पहले ही रिवील कर चुका है। कंपनी OnePlus 7, OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 Pro 5G स्मार्टफोन को 14 मई को न्यू यॉर्क में लॉन्च करेगी। इसी दिन कंपनी का लॉन्च इवेंट यूरोप और भारत में भी होगा। भारत में कंपनी का लॉन्च इवेंट बैंगलोर में शाम आठ बजे से शुरू होगा। OnePlus 7 series के स्मार्टफोन को Amazon से खरीदा जा सकेगा। Amazon पर इस स्मार्टफोन का नोटिफाई पेज भी लाइव हो चुका है।