OnePlus 8T को कंपनी अगले महीने 14 अक्टूबर को भारत में लॉन्च कर रही है। यह स्मार्टफोन 65W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है। इस फोन से जुड़े जो भी लीक्स सामने आए हैं उसके मुताबिक, फोन 8GB RAM + 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आएगा। अब इस स्मार्टफोन के 12GB RAM वेरिएंट को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। सर्टिफिकेशन साइट पर फोन में Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम भी स्पॉट किया गया है। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
पिछले साल लॉन्च हुए कंपनी के OnePlus 7T की तरह ही ये भी Android 11 आउट ऑफ बॉक्स के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल और Qualcomm Snapdragon 865 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही, OnePlus 8 के मुकाबले इसके कैमरे स्पेसिफिकेशन्स में भी इंप्रूवमेंट्स देखने को मिलेगा। टिप्सटर सुधांशू ने इसके Geekbench डाटा को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। Also Read - OnePlus 9 Lite भारत में इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च, जानिए इसकी खास बातें
Geekbench लिस्टिंग में OnePlus 8T को KB20000 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 865 SoC देखा जा सकता है। इसमें 1.8GHz की बेस फ्रिक्वेंसी मिलेगी। साथ ही, 12GB RMA और Android 11 पर आधारित OxygenOS 11 UI देखा जा सकता है। सिंगल कोर में इसे 3,843 का स्कोर मिला है। वहीं, मल्टीकोर में इसे 11,714 का स्कोर मिला है। Also Read - OnePlus Band की पहली सेल , Amazon से इतने रुपये में खरीद सकते हैं आप
OnePlus 8T के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
अब तक सामने आए फीचर्स के मुताबिक, फोन में 6.5 इंच का S-AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। इसके डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। फोन में फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन और 20:9 का आसपेक्ट रेश्यो मिलेगा। फोन 8GB/12GB RAM सपोर्ट और 256GB तक स्टोरेज कैपेसिटी तक आएगा।
फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आएगा। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का मोनोक्रोम लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का पंच-होल कैमरा दिया जा सकता है। ये इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को पावर देने के लिए 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी और ये 65W वार्प फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन दो कलर ऑप्शन्स- एक्वेरियम ग्रीन और ल्यूनर व्हाइट में आ सकता है।
You Might be Interested
44999