OnePlus 9 Series के बारे में पिछले कुछ समय से जानकारियां और लीक्स सामने आ रहे हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज को फरवरी-मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 8 Series की तरह ही इस सीरीज को भी 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। सामने आई जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो इस अपकमिंग सीरीज में तीन डिवाइसेज- OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9 Lite लॉन्च किए जा सकते हैं। Also Read - 48MP + 50MP + 2MP कैमरा, 12GB RAM और Snapdragon 888 प्रोसेसर वाले OnePlus 9 5G की सेल कल, Amazon पर मिलेगा 3000 रुपये का Discount
लेटेस्ट लीक पर नजर डालें तो टिप्स्टर Max Jambor ने इस स्मार्टफोन सीरीज से जुड़ी कुछ जानकारियां शेयर की है। टिप्स्टर के मुताबिक, OnePlus 9 Pro में 45W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 8 Pro 5G में 30W का वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है। इसके अलावा OnePlus 9 में भी वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। OnePlus 9 Pro में भी पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल की तरह ही रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। Also Read - 48MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरे, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले OnePlus Nord 5G पर मिल रहा Discount, Amazon Sale में हैं कई ऑफर
स्टैंडर्ड मॉडल में भी हो सकता है वायरलेस चार्जिंग
टिप्स्टर ने अपने लेटेस्ट लीक में क्लेम किया है कि इस सीरीज के स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल्स में वायरलेस चार्जिंग फीचर दी जाएगी। हालांकि, स्टैंडर्ड मॉडल के वायरलेस चार्जिंग फीचर के बारे में टिप्स्टर ने जानकारी शेयर नहीं की है। पिछले दिनों भी इस स्मार्टफोन सीरीज से जुड़ी एक लीक सामने आई थी। चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने Weibo पर रिवील किया कि OnePlus 9 में पेरीस्कोप कैमरा फीचर नहीं दिया जाएगा। वहीं, OnePlus 9 Series मे रेग्यूलर टेलिफोटो लेंस दिया जाएगा। Also Read - OnePlus Nord LE हुआ पेश, दुनिया भर में सिर्फ एक लकी विनर को मिलेगा यह स्पेशल फोन
पहले ये लीक्स सामने आए थे कि OnePlus 9 सीरीज में पेरीस्कोप लेंस दिया जाएगा। इस सीरीज के फ्लैगशिप मॉडल में 50MP के कैमरे दिए जाने की जानकारी सामने आई थी। लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक, फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया जाएगा। इसमें प्राइमरी सेंसर के अलावा 50MP का फ्लैगशिप अल्ट्रा विजन कैमरा भी दिया जाएगा। फोन में इसके अलावा 20MP का सिने विजन कैमरा और तीसरा OIS सपोर्ट के साथ 12MP का सेंसर दिया जाएगा। फोन के सेल्फी कैमरे के बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। OnePlus 9 Series को Android 11 पर बेस्ड Oxygen OS के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें Qualcomm का लेटेस्ट 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है।
You Might be Interested
54999
44999