OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R स्मार्टफोन मंगलवार को लॉन्च हो गए। इनके साथ कंपनी ने OnePlus Watch को भी बाजार में उतारा है। OnePlus 9 Series के ये तीनों स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आए हैं। तीनों फोन्स में 12GB तक RAM, 256GB तक स्टोरेज, 48MP मेन कैमरा और 4500mAh बैटरी जैसी खूबियां हैं। आइए आपको वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स की कीमत और खूबियों के बारे में डिटेल में बताते हैं। Also Read - 12GB RAM, 48MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले OnePlus Nord 5G पर धांसू ऑफर, Amazon पर मिल रहा इतने रुपये का Discount
OnePlus 9 Price in india
OnePlus 9 स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में आया है। फोन के 8GB RAM वेरिएंट का दाम 49,999 रुपये, जबकि 12GB RAM वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। Also Read - OnePlus 9R की सेल में मिल रहा डिस्काउंट, लगा है 12GB RAM और 48MP कैमरा
OnePlus 9 Pro 5G price in india
OnePlus 9 Pro भी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आया है। इसके 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये, जबकि 12GB RAM वेरिएंट का दाम 69,999 रुपये है। Also Read - 48MP कैमरा, 4500mAh बैटरी, 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज वाले 5G फोन OnePlus 8T पर Amazon Sale में Discount और EMI Offer
OnePlus 9R 5G price in india
OnePlus 9R को भी दो वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है। फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये, जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 43,999 रुपये है।
OnePlus 9 के स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस 9 में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज हैं। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित OxygenOS पर काम करता है।
कैमरे की बात करें, तो वनप्लस 9 सीरीज के इस फोन में रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इसमें 4500 mAh की बैटरी दी गई है। OnePlus 9 इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
OnePlus 9 Pro में क्या खास?
वनप्लस 9 प्रो में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज हैं। फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल हैं। OnePlus 9 Pro में 4500 mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन Android 11 पर आधारित OxygenOS पर काम करता है।
OnePlus 9R specifications
OnePlus 9R में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच FHD+ flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 870 SoC के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन भी Android 11 पर आधारित OxygenOS पर काम करता है।
वनप्लस 9 सीरीज के इस सस्ते फोन में रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ 16MP, 5MP और 2MP के सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 4500mAh की बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
OnePlus Watch price in india and specs
OnePlus Watch की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। इसमें 1.39 इंच AMOLED डिस्प्ले और 4GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टवॉच में 402mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद अगर आप स्लीप और ब्लड ऑक्सिजन मॉनिटरिंग ऑन करके इसे यूजर करेंगे, तो बैटरी 5 दिन तक चल जाएगी। इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट सेंसर और SpO2 सेंसर के साथ कई फीचर्स दिए गए हैं।