OnePlus 9 Series 23 मार्च को लॉन्च होने वाली है। इसमें कंपनी OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R स्मार्टफोन पेश करेगी। इनके साथ OnePlus Watch को भी बाजार में उतारा जाएगा। वनप्लस 9 सीरीज के कुछ खास फीचर्स को कंपनी टीज कर चुकी है। साथ ही कई लीक रिपोर्ट्स से भी इनके बारे में जानकारी सामने आई है। अब OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। Also Read - OnePlus 9R की सेल में मिल रहा डिस्काउंट, लगा है 12GB RAM और 48MP कैमरा
T-Mobile ने अपनी वेबसाइट पर वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो के सपोर्ट पेज लिस्ट किए हैं। इसे ट्विटर यूजर Evan Blass ने देखा है। आइए वनप्लस के आने वाले इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं। Also Read - 12GB RAM + 256GB तक स्टोरेज, 48MP कैमरा और 65W की चार्जिंग वाले OnePlus 9R की पहली Sale, Amazon पर मिल रहा 2000 रुपये का Discount और Jio Offer
OnePlus 9 specifications
सपोर्ट पेज के अनुसार, वनप्लस 9 में FHD+ रेजलूशन के साथ 6.55 इंच डिस्प्ले मिलेगा। फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आएगा और Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। वनप्लस 9 सीरीज के इस फोन को 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट्स में बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। Also Read - 48MP + 50MP + 2MP कैमरा, 12GB RAM और Snapdragon 888 प्रोसेसर वाले OnePlus 9 5G की सेल कल, Amazon पर मिलेगा 3000 रुपये का Discount
लिस्टिंग में कहा गया है कि वनप्लस 9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिनमें 50MP, 48MP और 2MP के सेंसर होंगे। फोन का फ्रंट कैमरा 16MP का होगा। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.1, GPS और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स होंगे। फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी।
OnePlus 9 Pro specifications
T-Mobile के सपोर्ट पेज के अनुसार, वनप्लस 9 Pro में QHD+ रेजलूशन के साथ 6.7 इंच डिस्प्ले मिलेगा। पेज पर स्क्रीन टाइप को ‘Fluid AMOLED’ कहा गया है। इस शब्द को वनप्लस हाई रिफ्रेश-रेट के लिए यूज करता है। सपोर्ट पेज की मानें, तो वनप्लस 9 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इनमें 50MP, 48MP, 8MP और 2MP के सेंसर शामिल होंगे। फोन का सेल्फी कैमरा 16MP का होगा।
वनप्लस 9 Pro में भी Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 8GB और 12GB RAM ऑप्शन के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन भी 4500mAh बैटरी के साथ आएगा।
कितनी होगी कीमत?
वनप्लस 9 और वनप्लस 9 Pro के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं। हालांकि, इनकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी 23 मार्च को लॉन्चिंग के दौरान इनके दाम की घोषणा करेगी।