OnePlus 9 सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है। यह स्मार्टफोन सीरीज 23 मार्च को लॉन्च होगी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है। भारत समेत कई अन्य बाजार में OnePlus 9 सीरीज 23 मार्च को लॉन्च हो रही है। इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन- OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R ला सकती है। Also Read - OnePlus 9R की सेल में मिल रहा डिस्काउंट, लगा है 12GB RAM और 48MP कैमरा
वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन में Hasselblad ब्रांडिंग का कैमरा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही फोन का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। फोन का डिजाइन पिछले रेंडर्स जैसा ही है। सीरीज की लॉन्च डेट के अतिरिक्त कंपनी ने Hasselblad के साथ अपनी साझेदारी का ऐलान भी किया है। Also Read - 12GB RAM + 256GB तक स्टोरेज, 48MP कैमरा और 65W की चार्जिंग वाले OnePlus 9R की पहली Sale, Amazon पर मिल रहा 2000 रुपये का Discount और Jio Offer
Also Read - 48MP + 50MP + 2MP कैमरा, 12GB RAM और Snapdragon 888 प्रोसेसर वाले OnePlus 9 5G की सेल कल, Amazon पर मिलेगा 3000 रुपये का Discount
OnePlus 9 series launch date in India
वनप्लस 9 सीरीज भारत में 23 मार्च को शाम 7.30 बजे लॉन्च हो रही है। कंपनी के CEO और फाउंडर, Pete Lau ने बताया, ‘वनप्लस हमेशा प्रीमियम यूजर एक्सपीरियंस को सभी चीजें से ऊपर रखती है। साल 2021 की शुरुआत में हमने कैमरा एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं। इसके साथ ही वनप्लस ने Hasselblad के साथ साझेदारी की है।’
वनप्लस ने Hasselblad के साथ तीन साल की साझेदारी का ऐलान किया है, जिसके साथ मिलकर कंपनी वनप्लस के फ्लैगशिप डिवाइस में नेक्स्ट जेनरेशन का कैमरा देगी। वनप्लस 15 करोड़ डॉलर का निवेश अगले तीन साल में अपनी मोबाइल इमेजिंग क्षमताओं को विकसित करने में करेगी। वनप्लस 9 सीरीज नए Hasselblad Pro Mode के साथ आएगी, जिसमें यूजर्स को नया इंटरफेस मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 9 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो सीरीज में दो मॉडल वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो लॉन्च हो सकते हैं। इस लाइन-अप में वनप्लस 9आर मॉडल भी देखने को मिल सकता है। सीरीज का फ्लैगशिप मॉडल Snapdragon 888 चिपसेट के साथ आएगा। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 12GB RAM, 256GB स्टोरेज और 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। बता दें कि केवल प्रो वेरिएंट में ही कंपनी Hasselblad ब्रांडिंग का कैमरा देगी। रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस 9आर स्मार्टफोन में Snapdragon 690 chipset, FHD+ 90Hz डिस्प्ले और 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।