OnePlus 9 Series में इस बार कंपनी तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। 23 मार्च को ग्लोबली पेश होने वाले इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में OnePlus 9 5G और OnePlus 9 Pro 5G के अलावा OnePlus 9R 5G को भी लॉन्च किया जाएगा। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च किए जाने के बारे में खुलासा किया था। कंपनी के CEO पेट लाउ ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फोन के लॉन्च होने की बात कही थी। Also Read - 6000mAh बैटरी, चार कैमरे और Android 11 वाले सस्ते फोन Tecno Spark 7 को Rs 353 EMI में खरीदें, Amazon पर ओपन सेल
इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर लिस्ट किया जा चुका है, जहां फोन के डिजाइन को टीज किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन मिड रेंज में जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस देगा। Also Read - 12GB RAM, 48MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले OnePlus Nord 5G पर धांसू ऑफर, Amazon पर मिल रहा इतने रुपये का Discount
OnePlus 9R 5G में हो सकते हैं ये फीचर्स
अब तक सामने आए रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 9R 5G में भी इस सीरीज के अन्य दोनों फोन की तरह ही AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन में पंच-होल कट आउट डिजाइन वाला हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 690 SoC पर काम करेगा। साथ ही, यह 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन में पेश हो सकता है। Also Read - Tecno Spark 7P भारत में लॉन्च, मिलेगा 90Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी
OnePlus 9R 5G के बैक में ट्रिपल या डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन भी Android 11 पर आधारित OxygenOS पर काम करेगा।
ये हो सकती है कीमत?
OnePlus 9R 5G को इस सीरीज के अन्य दो स्मार्टफोन्स के मुकाबले कम कीमत में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत भी पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord 5G की तरह हो सकती है। सामने आए कुछ लीक्ड रिपोर्ट की मानें तो OnePlus 9R 5G को केवल भारत में ही लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को खास तौर पर भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर उतारा जा रहा है। इसकी कीमत 30,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।