वनप्लस 6 मार्केट में मौजूद पावरफुल स्मार्टफोन में से एक है। स्मार्टफोन पिछले महीने लॉन्च किया गया था और 22 दिनों के अंदर इसकी 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल हुई है। अब कंपनी नए ग्राहकों के लिए इसका एक और स्टोरेज वेरिएंट लेकर आ रही है। Also Read - Motorola से OnePlus तक, इन 10 स्मार्टफोन्स से निकलता है सबसे ज्यादा रेडिएशन
Also Read - OnePlus के इन फोन्स को अब नहीं मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यूजAlso Read - OnePlus 6 और OnePlus 6T को मिला स्टेबल Android 11 अपडेट, 3 साल पुराने हैं दोनों फोन
वनप्लस ने घोषणा की है कि वनप्लस 6 का मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट अब 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध होगा। लॉन्च के समय, वनप्लस ने 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज अॉप्शन को केवल वनप्लस 6 मार्वल एवेंजर्स लिमिटिड एडिशन के साथ रिलीज किया था, जबकि मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था।
नए स्टोरेज वेरिएंट के साथ, वनप्लस उन लोगों के लिए इस वेरिएंट की पेशकश कर रहा है जिन्हें ज्यादा रैम स्टोरेज तो चाहिए, लेकिन वह मार्वल एवेंजर्स लिमिटिड एडिशन का डिजाइन नहीं लेना चाहते। वनप्लस 6 मिडनाइट ब्लैक का 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10 जुलाई से अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा। यह वनप्लस इंडिया की वेबसाइट और वनप्लस एक्सक्लूसिव ऑफलाइन चैनल्स में 14 जुलाई से उपलब्ध होगा। अमेजन इंडिया ने ‘Notify Me’ पेज के साथ रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।
OnePlus 6 स्पेसिफिकेशंस और सॉफ्टवेयर
फोन की स्पेसिफिकेशंस की बात की जाएं तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC है। इसे 6GB रैम/64GB स्टोरेज, 8GB रैम/128GB और 8GB रैम/256GB स्टोरेज के वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन यूएसबी टाइप सी पोर्ट से चार्ज होगा। ऑडियो कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm जैक है। फोन में 3,300mAh की बैटरी है और यह एंड्रॉइड 8.1 Oreo और OxygenOS 5.1.2 के साथ आता है। फोन में प्राइमरी सेंसर 16-मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 20मेगापिक्सल का है। 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा OIS के साथ आ रहा है। फोन में OnePlus 5T की तरह 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।