OnePlus ने आज 28 अप्रैल को ‘More Power To You’ इवेंट में OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन के साथ OnePlus 10R और OnePlus Nord Buds को लॉन्च कर दिया है। वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी कंपनी का किफायती 5जी ऑप्शन है। इसमें 120Hz डिस्प्ले और Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB तक RAM है। वनप्लस के इस फोन में 64MP का मेन कैमरा और दमदार बैटरी दी गई है। Also Read - OnePlus 10RT के स्पेक्स हो गए लीक, मिलेगा 50MP का पुराना कैमरा
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G and OnePlus Nord Buds price in India
भारत में OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की कीमत 19,999 रुपये है, जिसमें आपको इसका 6GB RAM +128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। इसका एक 8GB RAM + 128GB भी आता है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है। इस फोन में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर OnePlus Nord Buds की कीमत भारत में 2,799 रुपये है। बड्स में ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन आए हैं। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB तक RAM और 4500mAh बैटरी वाले OnePlus Nord CE 2 5G पर बंपर ऑफर्स, Amazon Sale में मिल रहा Discount
फोन की ओपन सेल 30 अप्रैल दोपहर 12 बजे से OnePlus India और Amazon पर शुरू होगी। वहीं, वनप्लस नॉर्ड बड्स को आप 10 मई दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे। Also Read - OnePlus Nord स्मार्टवॉच जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS लिस्टिंग से मिला इशारा
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G specifications
-6.59 इंच का Full-HD+ डिस्प्ले
-Octa-core Snapdragon 695 5G प्रोसेसर
-ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
-64MP मेन बैक कैमरा
-5,000mAh बैटरी
-33W SuperVOOC चार्जिंग
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 पर रन करता है। इसमें 6.59 इंच का Full-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, यह फोन Octa-core Snapdragon 695 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक के इंटरनल पेयर की गई है। फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W के SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 0 से 50 प्रतिशत महज 30 दिन में चार्ज हो जाती है।
OnePlus Nord Buds specifications
OnePlus Nord Buds में 12.4mm Titanium ड्राइवर्स दिए गए है, जिनके साथ Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है। इनमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) टेक्नोलॉजी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए यह बड्स Bluetooth v5.2 को सपोर्ट करते हैं। एक्सरसाइज में पसीने से यह बड्स खराब न हों, इसलिए इन्हें IP55 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। इसमें चार माइक दिए गए हैं। यह बड्स 41mAh बैटरी के साथ आते हैं, जबकि चार्जिंग केस के साथ इनकी क्षमता 480mAh की है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह 7 घंटे इस्तेमाल किए जा सकते हैं, वहीं चार्जिंग केस के साथ यह 30 घंटे का बैकअप देते हैं। 10 मिनट की चार्जिंग पर इन पर 5 घंटे से ज्यादा म्यूजिक सुना जा सकता है।