OnePlus Nord N105G और Nord N100 स्मार्टफोन्स को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया। यूरोप में पेश किए जाने के कुछ महीने बाद वनप्लस के इन फोन्स को यूएस के मार्केट में उतारा गया है। OnePlus Nord N10 स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है, जबकि Nord N100 काफी किफायती फोन है। अमेरिका में OnePlus Nord N100 की कीमत यूरोपियन मार्केट से भी कम है। वनप्लस के ये दोनों फोन 90Hz डिस्प्ले, Android 10 और फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। Also Read - Realme C21 जल्द हो सकता है लॉन्च, कई सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट
OnePlus Nord N10 और Nord N100 की यूएस में कीमत
OnePlus Nord N10 5G की कीमत 300 डॉलर (करीब 21,900 रुपये) है। यह दाम फोन के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल का है। यह फोन मिडनाइट आइस कलर में पेश किया गया है। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
OnePlus Nord N100 का दाम 180 डॉलर (करीब 13,100 रुपये) है। यह कीमत फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की है। इस फोन को मिडनाइट फ्रॉस्ट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी OnePlus Nord N10 5G खरीदने वाले ग्राहकों को OnePlus Buds Z और Nord N100 खरीदने वालों को Bullets Wireless फ्री में देगी। Also Read - OnePlus 9 Lite भारत में इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च, जानिए इसकी खास बातें
OnePlus Nord N10 5G की खूबियां
OnePlus Nord N10 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.49 इंच फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 690 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज हैं। स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 10 पर आधारित OxygenOS 10.5 पर काम करता है।
कैमरे की बात करें, तो वनप्लस के इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एक अल्ट्रा-वाइड लेंस, एक माइक्रो लेंस और एक मोनोक्रोम लेंस शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
OnePlus Nord N10 5G में 4300mAh की बैटरी दी गई है, जो Warp Charge 30T सपोर्ट करती है। रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले इस फोन में कनेक्टिवटी के लिए 5G, 4GLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, GLONASS और USB टाइप-C जैसे फीचर्स हैं।
OnePlus Nord N100 में क्या खास?
Nord N100 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.52 इंच HD+ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेंगे। यह फोन Android 10 पर आधारित OxygenOS पर काम करता है।
वनप्लस के इस सस्ते स्मार्टफोन में रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एक पोर्ट्रेट और एक मैक्रो लेंस शामिल हैं। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के पीछे की तरफ दिया गया है।