OnePlus जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन की लिस्ट में OnePlus Nord N20 SE को लॉन्च करने वाला है। यह SE मोनिकर के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। लेटेस्ट लिस्टिंग में स्पॉट हो चुके मॉडल नंबर को लेकर अंदाजा लगया जा रहा है कि यह OPPO A57 स्मार्टफोन का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जो कि चीन में लॉन्च हो चुका है। Also Read - OnePlus 10RT के स्पेक्स हो गए लीक, मिलेगा 50MP का पुराना कैमरा
TDRA लिस्टिंग में OnePlus Nord N20 SE फोन मॉडल नंबर CPH2469 के साथ स्पॉट किया गया है। बता दें, इससे पहले यह मॉडल नंबर FCC सर्टिफिकेशन साइट पर भी स्पॉट हुआ था। लेटेस्ट लिस्टिंग के जरिए फोन का मोनिकर कंफर्म हो गया है। मॉडल नंबर CPH2469 फोन का नाम OnePlus Nord N20 SE होगा। मोनिकर के अलावा, स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, मॉडल नंबर को ध्यान से देखें तो प्रतीत होता है कि यह फोन OPPO A57 का रिब्रांडेड वर्जन होगा। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB तक RAM और 4500mAh बैटरी वाले OnePlus Nord CE 2 5G पर बंपर ऑफर्स, Amazon Sale में मिल रहा Discount
OnePlus Nord N20 SE की कीमत 15,000 रुपये से होगी कम
आपको बत दें, OPPO A57 5G फोन चीन में लॉन्च किया जा चुका है। अगर सच में यह फोन ओप्पो ए57 फोन का रिब्रांडेड वर्जन हुआ, तो भारत में इसकी कीमत 15000 रुपये से कम हो सकती है। जैसे कि हमने बताया यह फोन FCC साइट पर भी लिस्ट हो चुका है, जिससे जानकारी मिली थी कि यह फोन 5,000mAh बैटरी से लैस होगा। बता दें, चीन में फोन 3 कलर ऑप्शन Quiet Night (black), Lilac और Dark Blue में लाया गया था। Also Read - OnePlus Nord स्मार्टवॉच जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS लिस्टिंग से मिला इशारा
OnePlus Nord N20 SE leak specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस फोन के स्पेसिफिकेशन ओप्पो फोन के समान हो सकते हैं। इस फोन में 6.57 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजल्यूशन 720×1,612 पिक्सल होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB RAM और 64GB स्टोरेज दिया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा। इसके साथ फोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5,000mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।