OnePlus Nord भारत में 21 जुलाई 2020 को लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन के बारे में कई स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुकी है। यह वनप्लस का मिड रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। इस बार इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, रैम कैपेसिटी और प्रोसेसर के बारे में जानकारी मिली है। हालांकि इसमें से कुछ स्पेसिफिकेशंस पहले ही लीक हो गई थी। इस स्मार्टफोन के साथ OnePlus Buds को भी लॉन्च किया जाएगा। हम आपको यहां OnePlus Nord की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - रियलमी, वनप्लस के बाद अब ओप्पो लॉन्च कर सकती है स्मार्ट टीवी
OnePlus Nord new details out
OnePlus Nord में 90Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 765G 5G SoC दिया जाएगा, जिसके बारे में पहले ही जानकारी मिल चुकी है।
With Dynamic Video, 120° field of view Ultra Wide Angle Camera, Smart Pet Capture, Macro Mode, Nightscape 3.0 and countless software improvements, the #OnePlus8Series5G is officially Built for #HyperTaskers!
Get yours here – https://t.co/ALPpugVlcK pic.twitter.com/0hjwrpqR4k
— OnePlus India (@OnePlus_IN) July 17, 2020
इसके अलावा कंपनी इस फोन में 12जीबी रैम तक का ऑप्शन देगी। इसके अलावा वनप्लस ने गूगल के साथ भी पार्टनरशिप भी की है, जिससे स्मार्टफोन में Google Comms सूट का एक्सेस मिलेगा। इसमें Google Phone app के साथ डायलर, गूगल मैसेज और Duo मिलेगा।
OnePlus Nord पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें ये एप्स आउट ऑफ द बॉक्स आएंगी। कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन की फुल डिटेल को रिवील कर दिया है। इसस बात की पुष्टि हो चुकी है कि कंपनी का ये फोन कुल 6 कैमरों के साथ पेश होगा। OnePlus Nord के बैक में जहां 4 कैमरा मिलेंगे, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में दो कैमरा सेंसर दिए जाएंगे।
OnePlus Nord के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 48मेगापिक्सल का IMX586 सेंसर होगा। इसके अलावा दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होगा। इसके अलावा बैक में 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा सेंसर मैक्रो सेंसर होगा। यह कैमरा सेटअप OIS सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी ने कहा है कि उसने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए इसके सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव किए हैं।