चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने घरेलू बाजार में OPPO A32 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि चीन में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन इंडोनेशिया और भारत में पहले ही लॉन्च हो चुका है। अगस्त में लॉन्च हुए OPPO A53 स्मार्टफोन को कंपनी ने OPPO A32 के नाम से रिब्रांड करके चीन में लॉन्च किया है। हालांकि चीन में कंपनी ज्यादातर 5G स्मार्टफोन ही लॉन्च कर रही है, लेकिन OPPO A32 एक कम बजट वाला 4G स्मार्टफोन है। ओप्पो इस फोन को पहले ही भारत में लॉन्च कर चुकी है। Also Read - ट्रिपल रियर कैमरे और स्लीक डिजाइन के साथ OPPO A15 हुआ टीज, जल्द भारत में होगा लॉन्च
OPPO A32 के स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो ए32 स्मार्टफोन में 6.5-inch HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल्स का है। फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 460 SoC दिया गया है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 13 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। Also Read - OPPO A73 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 8 जीबी तक रैम विकल्प मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5,000mAh बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, USB Type-C के साथ 3.5mm हेडफोन जैक है। Also Read - Oppo A93 के नाम से लॉन्च होगा भारत में बिक रहा ये स्मार्टफोन, जानिए खास बातें
कीमत
Oppo A32 स्मार्टफोन चीनी बाजार में 15 सितंबर को उपलब्ध होगा। यह स्मारट्फोन तीन रंग Mint Green, Fantasy Blue, और Glass Black में आता है। फोन के 4 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन (लगभग 12,800 रुपये) है और फोन की 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1499 युआन (लगभग 16 हजार रुपये) है। भारत में फोन 12,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। इस कीमत में आपको फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज मिल रही है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,490 रुपये है।