चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A33 (2020) लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ है, जो Oppo A53 का ट्रिम-डाउन वर्जन नजर आता है। Oppo A33 (2020) स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मुख्य लेंस 13 मगेापिक्सल का है। स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले दिया है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा होगा। साथ ही स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Also Read - LG K42 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 4000mAh बैटरी
Oppo A33 (2020) की कीमत
यह स्मार्टफोन IDR 22,99,000 (लगभग 11,300 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह कीमत स्मार्टफोन के एक मात्र वेरिएंट 4GB RAM + 32GB स्टोरेज की है। स्मार्टफोन Moonlight Black और Mint Cream दो रंग में उपलब्ध होगा। Oppo A33 (2020) स्मार्टफोन 1 अक्टूबर को बिक्री के लिए कंपनी की साइट पर उपलब्ध होगा। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale 2021: धमाकेदार ऑफर, Samsung Galaxy S20+ पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A33 (2020) स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 20:9 आस्पेक्ट रेशियो की डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4GB रैम और 32GB की स्टोरेज मिलती है। कौन सा प्रोसेसर इसमें लगा हुआ है इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Also Read - Flipkart Sale के दौरान 10 हजार रुपये से कम कीमत पर मिलेंगे ये दमदार स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा हुआ है, जिसका मुख्य लेंस 13 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया है। Oppo A33 (2020) स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 18वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और यह डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है।
You Might be Interested
13990