OPPO A55 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बिना किसी शोर-शराबे के अपने घरेलू बाजार चीन में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन एक बजट 5G फोन है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने चीन में OPPO A93 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह फोन मीडियाटेक के 5G चिपसेट के साथ आता है। साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कुल मिलाकर यह एक बजट 5G स्मार्टफोन है। हालांकि यह दूसरे बाजार में लॉन्च होगा या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। Also Read - Micromax जल्द लॉन्च करेगा सस्ता 5G स्मार्टफोन, In Note 1 को अप्रैल में मिलेगा Android 11 अपडेट
OPPO A55 5G Price और उपलब्धता
ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया है। OPPO A55 5G स्मार्टफोन 1599 युआन (लगभग 18 हजार रुपये) की कीमत में आता है। यह कीमत डिवाइस के एक मात्र 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। स्मार्टफोन आने वाले दिनों में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है। चीन में यह डिवाइस फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। चूंकि यह एक किफायती 5G डिवाइस है इसलिए संभव है कि कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। Also Read - Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन 48MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
स्पेसिफिकेशन्स
OPPO A55 5G स्मार्टफोन में 6.5-inch की 1600 x 720 pixels (HD+) रेजलूशन और ड्यूड्रॉप नॉच वाला IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। स्क्रीन 60Hz के रिफ्रेश रेट और 60Hz के टच सैंपलिंग रेट, 71% NTSC color gamut, 269 PPI, 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और 480 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 700 SoC दिया गया है, जो 6GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Also Read - Samsung Galaxy A12 जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें क्या होगा इसमें खास
स्मार्टफोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 13MP का प्राइमरी है। इसके अलावा फोन में 2-Megapixel का मैक्रो शूटर और 2MP का पॉर्टरेट सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्मारट्फोन 5G, dual-band WiFi 5, Bluetooth 5.1, GNSS (BeiDou, GALILEO, QZSS, GLONASS), 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट के साथ आता है।
हैंडेसट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह PEMM00 मॉडल नंबर और दो रंग- Brisk Blue और Rhythm Black में लॉन्च हुआ है। स्मार्टफोन का वजन 186 ग्राम है और यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग के साथ आता है।