ओप्पो के नए 5जी स्मार्टफोन Oppo A72 5G को स्पॉट किया गया है। इस स्मार्टफोन चीनी ऑपरेटर चाइना टेलीकॉम के डेटाबेस में देखा गया है। जिसमें स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और कीमत नजर आई है। स्मार्टफोन के नाम से ही साफ है कि यह 5जी वेरिएंट होगा। ओप्पो ने Oppo A72 स्मार्टफोन को पिछले महीने यूके में लॉन्च किया था। हालांकि ओप्पो ए72 स्मार्टफोन जो पिछले महीने लॉन्च हुआ था और Oppo A72 5G स्मार्टफोन दोनों में अंतर है। ओप्पो के 4जी वेरिएंट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जबकि Oppo A72 5G में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। Also Read - Flipkart Sale के दौरान 10 हजार रुपये से कम कीमत पर मिलेंगे ये दमदार स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 5जी वेरिएंट की लॉन्चिंग की पुष्टि नहीं की है। इस स्मार्टफोन को चाइना टेलीकॉम की वेबसाइट पर मॉडल नंबर PDYM20 से स्पॉट किया गया है। जुलाई की शुरुआत में इसी मॉडल नंबर से ओप्पो के इस स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया था। इस स्मार्टफोन को TENAA वेबसाइट पर तीन स्टोरेज वेरिएंट में स्पॉट किया गया है। पहले खबर आई थी कि यह मॉडल नंबर Oppo Reno 10X Mark 2 का है। Also Read - Oppo Reno 5 Pro 5G और Oppo Enco X भारत में लॉन्च, जानें इनकी कीमत और खूबियां
Oppo A72 5G कीमत (अनुमानित)
लेटेस्ट लिस्टिंग के मुताबिक, Oppo A72 5G स्मार्टफोन की कीमत 1699 युआन (लगभग 18300 रुपये) हो सकती है, यह स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 युआन (लगभग 19,400 रुपये) हो सकती है, जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1999 युआन (लगभग 21,600 रुपये) हो सकती है। यह स्मार्टफोन ऑक्सिजन पर्पल, निऑन पर्पल और सिंपल ब्लैक कलर में आएगा। Also Read - OPPO A93 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा
स्पेसिफिकेशन्स
लिस्टिंग के मुताबिक यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस के साथ आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा, जो 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट होगा। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक प्रोसेसर (MT6853V) होगा। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। जिसका मुख्य लेंस 16 मेगापिक्सल का होगा। इसके अतिरिक्त फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। फोन में डुअल मोड 5जी, 4जी एलटीई, वाईफाई और ब्लूटूथ मिलेगा। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।