Oppo A76 और Oppo A96 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों ही स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आते हैं। साथ ही इनके बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, ओप्पो ए76 और ओप्पो ए96 दोनों ही फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Also Read - Oppo Reno 8 Series, Oppo Pad Air भारत में जुलाई में हो सकते हैं लॉन्च, जानें क्या होगा अलग
Oppo A76 and Oppo A96 Price in India
सबसे पहले Oppo A76 की बात करें, तो यह सिंगल वेरिएंट में आया है। इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर Oppo A96 के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। Also Read - Oppo A57 और Oppo A57s 4G जल्द होंगे भारत में लॉन्च, स्पेसिफिकेशन लीक
Oppo A76 Specifications
ओप्पो ए76 फोन Android 11 आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। इसमें 6.56-inch HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज पेयर की गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जबकि 2MP का पोट्रेट लेंस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Also Read - 6GB तक RAM, 7100mAh बैटरी, 8MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ बजट टैबलेट-- Oppo Pad Air, तस्वीरों में देखें पहली झलक
Oppo A96 Specifications
Oppo A96 फोन भी Android 11 आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। हालांकि, यह फोन 6.59-inch Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में भी 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, यह फोन भी Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज पेयर की गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। वहीं, दूसरा कैमरा 2MP का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 8MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी भी 5,000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।