चीन की जानी-मानी टेक कंपनी OPPO अपनी स्मार्टफोन रेंज में नया डिवाइस जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम OPPO A78 5G है। इस डिवाइस को कुछ समय पहले IMEI, Bluetooth SIG समेत कई वेबसाइट से सर्टिफिकेशन मिला था। इस कड़ी में अब अपकमिंग स्मार्टफोन को IMDA का अप्रूवल मिला है। बता दें कि यह जानकारी गिज्मोचाइना की रिपोर्ट से मिली है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale: Oppo के स्मार्टफोन पर बंपर छूट, 5000mAh बैटरी के साथ मिलते हैं कई धांसू फीचर्स
मिल सकते हैं ये फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, IMDA की लिस्टिंग से पता चला है कि OPPO A78 5G का मॉडल नंबर CPH2483 है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, LTE, WiFi, Bluetooth, NFC और GPS जैसे फीचर दिए जाएंगे। हालांकि, लिस्टिंग से फोन के प्रोसेसर, डिस्प्ले और बैटरी की जानकारी नहीं मिली है। Also Read - Oppo A78 5G की भारत में सेल शुरू, अभी खरीदने पर मिलेगा डिस्काउंट
पिछली लिस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार, अपकमिंग डिवाइस में 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5,000mAh की बैटरी मौजूद होगी। यह हैंडसेट ColorOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। Also Read - Oppo F19 Pro+ 5G पर धमाकेदार ऑफर, चार कैमरे वाले फोन को 624 रुपये महीना देकर लाएं घर
एशियन मार्केट में जल्द होगा लॉन्च
कंपनी की ओर से Oppo A78 5G की ऑफिशियल लॉन्चिंग, फीचर या कीमत के बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं दिया गया है। मगर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अगामी डिवाइस को इस महीने के अंत में एशियन स्मार्टफोन बाजार में उतारा जा सकता है।
OPPO Find N2 से भी उठ सकता पर्दा
OPPO A78 5G के अलावा OPPO Find N2 फोन पर भी काम चल रहा है। बीते दिनों आई मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फोल्डेबल फोन 7.1 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। यह इसकी मेन स्क्रीन होगी। इसके अलावा डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिल सकता है।
पावर के लिए ओप्पो फाइंड एन2 में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,520mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही फोन में 50MP का रियर और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में होने की उम्मीद है।
Oppo Reno 9 की डिटेल
ओप्पो ने पिछले महीने Oppo Reno 9 को ग्लोबल बाजार में उतारा था। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो AMOLED डिस्प्ले वाला यह फोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12GB तक LPDDR5 RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Oppo Reno 9 में 32MP का कैमरा मौजूद है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।