OPPO A9 2020 के न्यू कलर वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को दो महीने पहले कंपनी ने भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को न्यू ग्रेडिएंट वाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। इससे पहले यह स्मार्टफोन Marine Green और Space Purple colours वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध था। 91 Mobile की रिपोर्ट के मुताबिक न्यू वाइट टील कलर ऑप्शन में बैक पैनल के बॉटम हॉफ में ब्लू ग्रीन कलर दिया गया है। ऑफलाइन मार्केट में यह कलर वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। Also Read - Oppo ने भारत में Oppo A9 2020 स्मार्टफोन की कीमतें घटाईं, जानें नई कीमत
Oppo A9 2020 price in India
Oppo A9 2020 को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है और इसके हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये हैं। इसके हाई-एंड वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज शामिल की गई है। Also Read - Oppo A9 2020 आज दोपहर 12 बजे Amazon पर इन सेल ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए होगा उपलब्ध
Oppo A9 2020: Specifications and features
Oppo A9 (2020) स्मार्टफोन Oppo A9 का अपग्रेड मॉडल है। Oppo A9 में 6.5-inch full-HD+ nano-Waterdrop डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने इसमें कॉर्निंग Gorilla Glass 3+ प्रोटेक्शन दी है। फोन में Snapdragon 665 चिपसेट दिया है। Oppo A9 2020 को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें पहले वेरिएंट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज शामिल है और दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज शामिल की गई है।
A9 2020 के बैक में आपको क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड (119 डिग्री) कैमरा लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल किया गया है। कंपनी ने इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है और दावा किया है कि यह 20 घंटों का नॉन-स्टॉप यूजेज का बैकअप दे सकती है। निराशाजनक बात यह है कि इसके साथ कंपनी ने फास्ट चार्जिंग नहीं दी है, बल्कि 10W का स्टैंडर्ड Type-C सपोर्ट दिया है। स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और यह स्मार्टफोन Android 9 Pie बेेस्ड ColorOS 6.0.1 पर काम करता है।
Story Timeline
You Might be Interested
16990