Oppo के नए स्मार्टफोन को गिकबेंच पर स्पॉट किया गया है, यह स्मार्टफोन PEHM00 / PEHT00 मॉडल नंबर के साथ बेचमार्किंग साइट पर इस हफ्ते की शुरुआत में स्पॉट हुआ था। अब Oppo PEHT00 की प्रोडक्ट लिस्टिंग सामने आई है, जिसमें स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स, ईमेज और प्राइज की जानकारी मिली है। यह प्रोडक्ट लिस्टिंग एक चीनी टेलीकॉम वेबसाइट पर लाइव स्पॉट हुई है। लिस्टिंग के मुताबिक यह स्मार्टफोन जल्द ही चीन में Oppo A93 5G के नाम से लॉन्च हो सकता है। Also Read - ZTE Blade X1 Launched : 48MP कैमरे वाला एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
Oppo A93 5G स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले मिल सकता है, जो कर्व्ड एज के साथ आएगा। यह स्क्रीन 1080 x 2400 pixels का Full HD + रेजलूशन ऑफर करेगा। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि यह स्मार्टफोन हाई रिफ्रेश रेट के साथ आएगा या नहीं। ओप्पो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 480 प्रोसेसर दे सकती है, जो SM4350 पार्ट नंबर से चीनी टेलीकॉम लिस्टिंग में मौजूद है। Also Read - Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G भारत में 4 फरवरी को होंगे लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल
Oppo A93 5G में 8GB का RAM और 256GB का स्टोरेज दिया जा सकता है। हालांकि लिस्टिंग में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। डिवाइस प्री-इंस्टॉल्ड एंड्रॉयड 11 ओएस और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है। दिसंबर में स्मार्टफोन को 3C के डेटाबेस में स्पॉट किया गया था, जिसके मुताबिक इसमें 18W की चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। Also Read - Motorola Edge S स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो रेक्टेंगुलर शेप में आएगा। फोन का मुख्य कैमरा 48-Megapixel का होगा, जबकि 2-मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर दिए जाएंगे। कंपनी फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा देगी। Oppo A93 5G स्मार्टफोन USB–C और 3.5mm audio jack के साथ आएगा।
कीमत और लॉन्चिंग डेट
OPPO A93 5G स्मार्टफोन 2,199 युआन (लगभग 24 हजार रुपये) की कीमत पर चीनी टेलीकॉम साइट पर स्पॉट किया गया है। यह हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन- Aurora, Dazzling Black और Elegant Silver में लॉन्च हो सकता है। चीन में कंपनी इस फोन को 15 जनवरी को लॉन्च कर सकती है। हालांकि इस बारे में ओप्पो की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।