Oppo A97 5G को कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। हाल ही में फोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए थे। खूबियों की बात करें, तो फोन में 90Hz डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ फोन Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर से लैस है। खास बात यह है कि यह बजट फोन 12GB RAM के साथ आता है। Also Read - नहीं बैन होंगे 12 हजार रुपये से कम कीमत के चीनी स्मार्टफोन, नई रिपोर्ट का दावा
Oppo A97 5G Specifications
-6.56-इंच LCD डिस्प्ले
-Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर
-12GB RAM
-256GB स्टोरेज
-48MP कैमरा
-5,000mAh बैटरी
-33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट Also Read - इस महीने के लास्ट में ग्लोबली लॉन्च होगा ColorOS 13! ओप्पो के इस फोन पर सबसे पहले मिलेगा अपडेट
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Oppo A97 5G फोन 5,000mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन लीक फोन Android 12 बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है। इसमें 6.56-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजल्यूशन 2408×1080 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। Also Read - अगले साल 4G से ज्यादा होंगे 5G Smartphone, 10 से 15 हजार रुपये होगी कीमत
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमार 48MP का है। इसके साथ एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।
Oppo A97 5G की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
Oppo A97 5G Price and Availability
कीमत की बात करें, तो ओप्पो ए97 5जी फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,642 रुपये) है, जिसमें फोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आता है। फोन की प्री-बुकिंग 11 जुलाई यानी आज से शुरू होगी, जबकि सेल 15 जुलाई से शुरू होने वाली है। फिलहाल फोन के भारत लॉन्च से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
Oppo Reno 8 सीरीज 18 जुलाई को होगी लॉन्च
हाल ही में Oppo India ने Oppo Reno 8 सीरीज की ऑफिशियल भारत लॉन्च डिटेल का खुलासा किया है। यह सीरीज भारत में 18 जुलाई को लॉन्च होगी। यह लॉन्च इवेंट शाम 6 बजे शुरू किया जाएगा, जिसका लाइवस्ट्रीम कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।