Oppo F19 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है। यह डिवाइस 6 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने इसकी कुछ जानकारी साझा की है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह फोन 5000mAh की बैटरी वाला सबसे पतला डिवाइस होगा। बड़ी बैटरी के साथ स्मार्टफोन में स्लिम प्रोफाइल मिलेगी। हैंडसेट में 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट, AMOLED पंच होल डिस्प्ले, Full HD+ रेजलूशन और eye-care डिस्प्ले फीचर मिलेंगे। Also Read - 8GB RAM, 128GB स्टोरेज, 48MP कैमरा वाले OPPO F19 Pro+ 5G पर 4000 रुपये की छूट, Fantastic Days Sale में खरीदने का मौका
Oppo F19 में क्या होगा खास
बैटरी क्षमता की बात करें तो स्मार्टफोन में 33W का फ्लैश चार्ज फीचर मिलेगा, जो फोन को महज 72 मिनट में फुल चार्ज कर देगा, जबकि डिवाइस को 54 फीसदी तक चार्ज होने में 30 मिनट का वक्त लगेगा। कंपनी ने एक रिलीज में बताया कि सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में आपको 5.5 घंटे की कॉलिंग और लगभग दो घंटे YouTube इस्तेमाल करने का बैकअप मिलता है। Also Read - 6GB RAM, 128GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरे वाले OPPO F19 पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट, Flipkart पर मिल रहा ऑफर
कंपनी ने बताया, ‘Oppo F19 स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी मिलेगी, जिसकी वजह से आपको बैटरी खत्म होने की चिंता नहीं करनी होगी और सुपर फास्ट चार्जिंग का मतलब है कि फोन को कम वक्त चार्ज करके लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।’ बता दें कि कंपनी इस सीरीज में पहले ही दो फोन भारत में लॉन्च कर चुकी है। Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro Plus 5G स्मार्टफोन क्रमशः 21,490 रुपये और 25,990 रुपये की कीमत में आते हैं। Also Read - 48MP + 2MP + 2MP कैमरे, 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग, 6GB RAM और Android 11 के साथ आया OPPO F19, जानें बड़ी बातें
स्मार्टफोन के टॉप-एंड मॉडल यानी F19 Pro+ 5G में 6.4-inch का full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट 8GB RAM और 128GB इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 48MP कैमरा प्राइमरी सेंसर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का लेंस दिया है। यह फोन 4,310mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 50W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।
You Might be Interested
25990