OPPO F19 Pro series आज भारत में लॉन्च होगी। इस सीरीज में कंपनी OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro+ 5G को बाजार में उतारेगी। इन स्मार्टफोन्स के साथ Oppo Band Style को भी पेश किया जाएगा। OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro+ 5G के बारे में कंपनी ने ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की हैं, लेकिन लीक रिपोर्ट्स से इनके बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है। OPPO F19 Pro+ में 5G सपोर्ट के साथ 65W फास्ट चार्जिंग और 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। आइए इनके बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - 5000mAh बैटरी, 13MP कैमरा, 18W फास्ट चार्जिंग और 6GB तक RAM वाले Oppo A54 की Sale, Flipkart पर मिलेंगे कई Offer
OPPO F19 Pro series launch details
OPPO F19 Pro सीरीज का लॉन्च इवेंट आज शाम 7 बजे शुरू होगा। कंपनी के YouTube चैनल समेत सोशल मीडिया हैंडल्स पर लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं। OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro+ की सेल Amazon और Flipkart समेत देश भर में प्रमुख रिटेल स्टोर्स से होगी। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 65W चार्जिंग सपोर्ट वाले Oppo Reno 5 Pro 5G पर मिल रहा Discount, Amazon पर मिल रहा EMI Offer
Also Read - Oppo A54 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलते हैं 4 कैमरे
Oppo F19 Pro+ 5G में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स
टिप्सटर ईशान अग्रवाल के अनुसार, ओप्पो F19 Pro+ 5G में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर मिलेगा। यही प्रोसेसर Realme X7 और Narzo 30 Pro स्मार्टफोन्स में दिया गया है। ओप्पो का 5जी स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ सिर्फ एक वेरियंट में आने की उम्मीद है। फोन में 50W VOOC Flash charging टेक्नोलॉजी मिलेगी। F19 Pro+ 5G को सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Oppo F19 Pro में क्या होगा खास?
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, F19 Pro में 6.43 इंच Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसमें MediaTek Helio P95 प्रोसेसर और 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिनमें 48MP मेन कैमरे के साथ 8MP, 2MP और 2MP के तीन अन्य सेंसर शामिल होंगे।
F19 Pro में 16MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसमें 4300mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 30W VOOC Flash charging सपोर्ट के साथ आएगी। ओप्पो F19 Pro एंड्रॉइड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करेगा।
OPPO F19 Pro series price in india details
OPPO F19 Pro सीरीज के इन स्मार्टफोन्स को मिड रेंज में पेश किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स की मानें, तो OPPO F19 Pro की कीमत करीब 20 हजार रुपये और OPPO F19 Pro+ का दाम 25 हजार रुपये के आसपास हो सकता है।