ओप्पो F1s स्मार्टफ़ोन को 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज के पिछले साल नवम्बर में Rs. 18,990 में पेश किया गया था। और बता दें कि अभी तक ये स्मार्टफ़ोन महज़ ग्रे और गोल्ड रंगों में ही उपलब्ध था। और कंपनी ने इसके नए वैरिएंट यानी रोज गोल्ड को भी अपने यूजर्स के लिए पेश किया है और 10 फरवरी से इसे फ्लिप्कार्ट के माध्यम से ख़रीदा भी जा सकता है। अभी के लिए आप इस स्मार्टफोन एक लिए प्री-आर्डर कर सकते हैं। Also Read - Oppo A11s हुआ लॉन्च, बहुत ही कम कीमत में यूजर्स को मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
Also Read - Nokia ने Oppo पर किया केस, पेटेंट उल्लंघन का लगा आरोपइसे भी देखें: 6जीबी रैम के साथ लॉन्च हो सकता है एचटीसी 11 स्मार्टफोन, सामने आई अन्य जानकारियां Also Read - OPPO Reno6 Z गीकबेंच पर हुआ स्पॉट, प्रोसेसर समेत कई स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा
इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन में भी पेश किया जा चुका है इस वैरिएंट को पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था। इस वर्ज़न की कीमत Rs. 17,990 है। ये वैरिएंट भी आपको महज़ ग्रे और गोल्ड ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
इसके स्पेक्स की बात करें तो फ़ोन में 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसी के साथ फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की कोटेड है जो इसे स्क्रैच व धूल-मिट्टी से बचाती है। मीडियाटेक MT6750 चिपसेट पर आधारित इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। ओप्पो F1s में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो 1/3.1 इंच सेंसर और f/2.0 अपर्चर के साथ उपलब्ध है। फोन का कैमरा ब्यूटीफाई 4.0 एप्लिकेशन से लैस है। इसके साथ ही सेल्फी के साथ पैनोरामा जैसे फ़ीचर भी उपलब्ध हैं। बेहतर सेल्फी के लिए इसमें स्क्रीन फ्लैश मौजूद है। वहीं फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें PDAF और ऑटोफोकस जैसे कैमरा फीचर्स आदि उपलब्ध हैं।
ओप्पो F1s को फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है और फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के होम बटन पर उपलब्ध है। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। दोनों स्लॉट में नैनो सिम का उपयोग होता है। यह फोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर रन करता है।
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी A7 2016 को भारत में मिलेगा सैमसंग पे सेवा का सपोर्ट
इसे भी देखें: 4,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ जियोनी एफ5 स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन