दो नए ओप्पो स्मार्टफ़ोन ओप्पो F3 और F3 प्लस इंटरनेट पर देखे गए हैं, इन दोनों स्मार्टफोन्स में से एक ओप्पो F3 प्लस में ड्यूल-सेल्फी कैमरा होने की चर्चा है। इसके अलावा आपको बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस को ओप्पो के प्रमोशनल बैनर के जरिये फिलीपींस में देखा गया है। इसी जाहिर होता है कि स्मार्टफोंस को जल्द ही पेश किया जा सकता है। Also Read - Oppo Reno 8 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म
Also Read - 64MP कैमरा, 4500mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Oppo F21 Pro 5G पर धमाल ऑफर्स, Amazon से खरीदने पर मिल रहा बंपर Discountइसे भी देखें: सैमसंग के नए स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी नोट 8 को लेकर इंटरनेट पर सामने आई जानकारी Also Read - 6GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Oppo A54 पर मिल रहा तगड़ा Discount, Amazon Sale में आया Offer
इस बनने की माने तो ओप्पो F3 और F3 प्लस में फुल-मेटल बॉडी, और पिछले ओप्पो यानी इसी पीढ़ी के अन्य स्मार्टफ़ोन जैसा ही इनका डिजाईन भी है। इसके अलावा आपको इस बैनर में रियर कैमरा टॉप लेफ्ट में LED फ़्लैश के साथ नज़र आ रहा होगा।
अगर स्पेक्स की चर्चा करें तो ओप्पो F3 में 5.5-इंच की HD सुपर AMOLED डिस्प्ले होने वाली है, साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 4GB रैम मिलने वाले है। फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा अगर ओप्पो F3 प्लस की चर्चा करें तो फ़ोन में 6-इंच की FHD सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है साथ ही इसमें एक 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है।
फोटोग्राफी की बात करें तो ओप्पो F3 में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट और F3 प्लस की अगर बात करें तो इसमें भी एक 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और इसके अलावा एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा यानी ड्यूल-सेल्फी कैमरा दिया गया है। हालाँकि ये पहले स्मार्टफोंस नहीं हैं जिनमें इस तरह का कैमरा देखा गया है इससे पहले लेनोवो वाइब S1 और विवो V5 प्लस में भी इसी तरह का फ्रंट कैमरा सेटअप देखा गया है।
इसके अलावा आपको बता दें कि फ़ोन में एक 3075mAh क्षमता की बैटरी सुपर VOOC फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ मिल रही है। ये बैटरी ओप्पो F3 प्लस में मौजूद है। साथ ही आपको बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस एंड्राइड 7.0 नौगट के साथ कलर OS पर काम करते हैं।
अगर चर्चा करें ओप्पो F1 और F1 प्लस स्मार्टफोन के स्पेक्स की तो ओप्पो F1 में 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है जो कि गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही फोन में 3GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
F1 दोहरा सिम आधारित फोन है जिसमें 3G के साथ 4G एलटीई भी सपोर्ट है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
ओप्पो F1 प्लस में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। फोन में 2.5D कर्वड आईपीएस डिसप्ले का उपयोग किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है।
इस फोन को भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 64-बिट आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 405GPU दिया गया है। ओप्पो F1 प्लस में 4GB रैम मैमोरी उपलब्ध है और 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है आप 128GB तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित इस फोन में दोहारा सिम सपोर्ट है लेकिन दूसरा स्लॉट हाईब्रीड है जहां सिम या मैमोरी कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग किया जा सकता है। फोन में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जो पीडीएएफ फीचर से लैस है। वहीं 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3G और वाईफाई के साथ 4G सपोर्ट है।
इसे भी देखें: अगर पसंद नहीं आया रिलायंस जियो नेटवर्क तो ऐसे आसानी से बंद कर सकते हैं अपना नंबर
इसे भी देखें: आज पूरे दिन ओपन सेल के लिए उपलब्ध होगा लेनोवो K6 पावर स्मार्टफोन