ओपो के नए स्मार्टफोन ओपो फाइंड 9 को लेकर अब तक कई खुलासे व जानकारियां सामने आ चुकी हैं। माना जा रहा है कि स्मार्टफोन क्वालकॉम के नए स्नैपड्रेगन 835 चिपसेट पर आधारित होगा। इसके साथ ही अब इस स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। जिसके अनुसार इस स्मार्टफोन में बेजल-लैस डिसप्ले दी जाएगी। Also Read - Oppo Reno 8 5G की कीमत लीक, Flipkart पर इन दिन शुरू होगी सेल मिलेगा Rs 3000 का डिस्काउंट
Also Read - 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग, 48MP कैमरा और 8GB RAM वाले Oppo K10 5G फोन को Flipkart से बंपर Discount में खरीदें, जानें ऑफरडिसप्ले के अलावा लीक हुई तस्वीरों में इस स्मार्टफोन की की स्पेसिफिकेशन के बारे में भी खुलासा हुआ है। खुलासे के अनुसार ओपो फाइंड 9 को दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसके एक वेरिएंट में स्नैपड्रेगन 835 चिपसेट, 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता होगी। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट का स्मार्टफोन क्वाककॉम स्नैपड्रेगन 653 चिपसेट प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। Also Read - Oppo Reno 8 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म
इसे भी देखें: सेल्फी प्रेमियों के लिए बहुत ही ख़ास हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन
इसके साथ ही लीक हुई एक ओर तस्वरी में सिर्फ फाइंड ओएस लिखा गया है, जिससे माना जा रहा है कि ओपो फाइंड 9 कंपनी का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है। वहीं, वर्ष 2016 जुलाई माह में इसके बेजल लैस डिसप्ले को लेकर खुलासा हुआ था। वहीं, ओपो फाइंड 9 में डुअल कैमरा सेटअप होनी की भी जानकारी है जैसा कि हुवावे पी9 में था। इसके साथ ही ओपो लोगो को स्पीकर ग्रील पर देखा गया है।
अगर बात करें इसके स्पसेफिकेशन की तो इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच क्यूएचडी डुअल एज ऐमोलेड डिसप्ले दिया जा सकता है। जिसका स्क्रीन रेज्लूयशन (2560×1440) पिक्सल होगा। वहीं, इसके दो वेरिएंट में अलग-अलग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता। इसके एक वेरिएंट में स्नैपड्रेगन 835 व दूसरे वेरिएंट में स्नैपड्रेगन 653 प्रोसेसर होने की उम्मीद की जा रही है। वहीं बेहत ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रिनो 530 जीपीयू होने की उम्मीद है। इसके साथ ही यह 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है।
इसे भी देखें: क्या आपको याद हैं नोकिया के ये फोन्स
फोटोग्राफी की बात करें को इसमें स्मार्टसेंसर के साथ 21-मेगापिक्सल का रीयर कैमर व वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हो सकता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इसमें 4,100एमएएच बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है।
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स Vdeo 3, Vdeo 4 स्मार्टफोंस 4G VoLTE सपोर्ट के साथ पेश, शानदार हैं स्पेसिफ़िकेशन