Oppo Find X लॉन्च इवेंट दिल्ली में 12.30PM पर शुरू होगा। अगर आप इस लाइव इवेंट को देखना चाहते हैं तो आप इसे ओप्पो के यूट्यूब चैनल और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। यूरोप में Find X की कीमत €999 (लगभग 80,100 रुपये) है। मार्केट में मौजूद यह प्रीमियम स्मार्टफोन में से एक है। ऐसी उम्मीद है कि भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 70,000 से 80,000 रुपये हो सकती है। वहीं, स्मार्टफोन को भारत में अगस्त में बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है।
ओप्पो ने Find X के ग्लोबल लॉन्च इवेंट में इसके लिमिटिड एडिशन Find X Automobili Lamborghini एडिशन को भी लॉन्च किया था। हालांकि इस मॉडल को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। ओप्पो के Find X को डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के मामले में वीवो NEX और NEX S चुनौती दे सकते हैं। वीवो अपने इन स्मार्टफोन को भारत में 19 जुलाई को लॉन्च करेगी।
Oppo Find X स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Find X स्मार्टफोन को कंपनी ने बिना बेजल डिजाइन के साथ पेश किया था जो कि स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93.8 प्रतिशत के साथ आता है। फोन के रियर और बैक में आपको कोई कैमरा नजर नहीं आएगा। इसकी जगह एक मोटोराइज्ड स्लाइडर है जो कैमरा ऐप के खोलने या बंद करने पर अपने आप ही खुलता और बंद होता है। कैमरा स्लाइडर के बारे में कंपनी का दावा है कि यह 0.5 सेकेंड में खुल जाता है। स्लाइडर में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है और इसी में एक फ्रंट कैमरे को जगह दी गई है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo Find X में 6.4-इंच का डिस्प्ले मौजूद है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है जो कि एड्रीनो 630 जीपीयू के साथ आता है। इसके साथ ही डिवाइस में 8 जीबी और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए Find X के रियर में एक 20-मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 16-मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके अलावा 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 3,730एमएएच की बैटरी है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.1 पर चलता है।