ओप्पो जल्द ही अपनी फाइंड एक्स 2 (Oppo Find X2) सीरीज को भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं। ओप्पो ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टीज किया है। कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक टीजर पोस्ट किया है, जिसमें coming soon लिखा है। इसके साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इस स्मार्टफोन सीरीज का टीजर भी लाइव हो गया है। बता दें कि ओप्पो ने इस साल मार्च में ओप्पो फाइंड एक्स 2 और फाइंड एक्स 2 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। दोनों ही स्मार्टफोन फ्लैगशिप फीचर और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आते हैं। दोनों ही फोन में 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। Also Read - ColorOS 7 का अपडेट ओप्पो के इन स्मार्टफोन में मिलेगा, देखिए लिस्ट
इसके अतिरिक्त यह स्मार्टफोन 65 वॉट के सुपर वीओओसी 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं है कि ओप्पो भारत में इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन लॉन्च करेगी या सिर्फ एक स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। अमेजन इंडिया के पेज पर स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर पर फोकस किया गया है, जिसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज सामिल है। फाइंड एक्स 2 प्रो स्मार्टफोन का 12 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,199 यूरो (लगभग 1,00,100 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। जबकि फाइंड एक्स 2 स्मार्टफोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 999 यूरो (लगभग 83,400 रुपये) की कीमत में लॉन्च हुआ है। Also Read - Oppo TV: जल्द ही ओप्पो लॉन्च करेगी अपना स्मार्ट टीवी, नोकिया, वनप्लस को देगी टक्कर
For the first time ever, experience life like colors and smoothness on a phone screen. Introducing the #OPPOFindX2 with its billion color, 120Hz Ultra Vision Screen.
Get ready for the #TrueFlagshipExperience!
Get Notified: https://t.co/9ckLNJDdGk pic.twitter.com/SjZsVYEDXD Also Read - ओप्पो ने लॉन्च किया फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म ओप्पो कैश— OPPO India (@oppomobileindia) May 13, 2020
Oppo Find X2
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED पैनल दिया है। इसका रेज्यूलेशन QHD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिस्प्ले का टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। ओप्पो का यह फोन लेटेस्ट Snapdragon 865 चिपसेट के साथ 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आता है। Oppo Find X2 को दो कलर ऑप्शन – ओसियन ग्लास और ब्लैक क्रेमिक में आता है। Oppo Find X2 को कंपनी ने 999 यूरो (करीब 83,739 रुपये) में पेश किया गया है।
ओप्पो Find X2 स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में कंपनी ने सोनी का नया 48MP Sony IMX586 सेंसर दिया है। इस इमेज सेंसर में अब तक का सबसे बड़ा पिक्सल क्वार्ड बायर सेंसर है। इसके साथ ही Sony के 2×2 OCL फोकसिंग परफॉर्मेंस के लिए Dual पिक्सल सेंसर दिया है। इस कैमरा सेंसर में सेकेंडरी कैमरा सेंसर 12MP अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर दिया है। यह कैमरा सेंसर Sony IMX708 सेंसर है। कैमरा सेटअप में तीसरा कैमरा सेंसर 13MP टेलीफोटो सेंसर है। सभी कैमरा सेंसर Ultra Night Mode सपोर्ट के साथ आते हैं।
Find X2 में सेल्फी के लिए पंच होल डिस्प्ले दी है। सेल्फी कैमरा 32MP Sony IMX616 का क्वार्ड बायर सेंसर है। लेटेस्ट Oppo Find X2 स्मार्टफोन में 4,200 mAh की बैटरी दी है जो कि 65W Super VOOC 2.0 Flash Charge के साथ आता है।कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.1, दिया गया है। इस फोन में 3.5 mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
Oppo Find X2 Pro
ओप्पो Find X2 Pro स्मार्टफोन की डिस्प्ले भी Oppo Find X2 की तरह है। Oppo Find X2 Pro में 512GB UFS स्टोरेज (RAM 12GB) है। Oppo के इस स्मार्टफोन में 48MP प्राइमेरी सेंसर दिया है। Find X2 Pro में कंपनी ने अल्ट्रावाइड शूटर 48MP Sony IMX586 क्वार्ड बायर सेंसर दिया है। तीसरा कैमरा सेंसर 13MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया है। इसमें पेरिस्कोप लेंस 5x ऑप्टिकल जूम और 10x हाइब्रिड जूम और 60x डिजिटल जूम दिया है। इस फोन में सेल्फी कैमरा 32 MP का दिया है।
इस स्मार्टफोन में 4,260 mAh की बैटी दी है। यह भी 65W Super VOOC 2.0 Flash Charge टेक्नोलॉजी के साथ आता है। Oppo Find X2 Pro स्मार्टफोन Vegan Leather Orange में आता है।
Story Timeline
You Might be Interested
64990