OPPO Find X3 Series को आज ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स- Find X3 Pro 5G, Find X3 Neo और Find X3 Lite लॉन्च किए गए हैं। इस सीरीज के Pro मॉडल का बैक पैनल Apple iPhone 12 की तरह ही दिखता है। वहीं, Find X3 Neo और Find X3 Lite का डिजाइन Reno 5 Pro सीरीज की तरह है। Also Read - Infinix Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशन Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए फीचर्स
इस सीरीज में आने वाले तीनों ही स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आते हैं। साथ ही, इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 12GB RAM मिलता है। आइए, जानते हैं OPPO के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज की कीमत और उपलब्धता के बारे में। Also Read - Oppo A94 5G हुआ लॉन्च, मिलेगा 8GB RAM और 48MP कैमरा
OPPO Find X3 5G Series की कीमत
इस सीरीज के टॉप मॉडल Find X3 Pro की कीमत EUR 1149 (लगभग 99,800 रुपये) है। यह फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसे प्री-ऑर्डर के लिए चुनिंदा बाजार में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने OPPO Find X3 Neo और Find X3 Lite की कीमत के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने भारत में इस सीरीज की उपलब्धता और कीमत के बारे में भी कुछ नहीं कहा है। Also Read - Redmi 10 series और Redmi Note 10s जल्द भारत में होंगे लॉन्च, सामने आई जानकारी
OPPO Find X3 Pro के फीचर्स
यह प्रीमियम स्मार्टफोन 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में QHD+ डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में दो 50MP के Sony IMX766 सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 13MP का टेलिफोटो सेंसर, 3MP का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 4500mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Find X3 Neo के फीचर्स
OPPO Find X3 Neo में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz तक है और ये FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ आता है। Find X3 Pro की तरह ही इस फोन में भी 12GB RAM + 256GB की स्टोरेज मिलती है। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 16MP का वाइड एंगल सेंसर, 13MP का टेलिफोटो सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का पंच-होल कैमरा दिया गया है। यह फोन भी 4500mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
OPPO Find X3 Lite के फीचर्स
यह स्मार्टफोन इस सीरीज का सबसे अफोर्डेबल मॉडल है। इसके फीचर की बात करें तो यह 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन Qualcomm Snapdragon 765G 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का FHD+ 90Hz डिस्प्ले फीचर दिया गया है। इसके बैक में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP का वाइड एंगल सेंसर, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें भी 32MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन 4,300mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।