ओप्पो ने भारत में K1 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में 16,990 रुपये की शुरुआती कीमत लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया था। यह स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट में आता है और इसकी यूएसपी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। भारत में उपलब्ध यह सस्ते अफोर्डेबल स्मार्टफोन में से एक है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Also Read - OPPO F19 Pro+ 5G और OPPO F19 Pro जल्द होंगे लॉन्च, जानें इनकी खास बातें
Oppo K1 प्राइस, अवेलेबिलिटी और ऑफर्स
Oppo K1 के दो वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 16,990 रुपये है। चीन में इस स्मार्टफोन को RMB 1,599 (लगभग 17,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था। बायर्स इस स्मार्टफोन को Van Gogh Blue और Mocha Red कलर में खरीद सकते हैं।ओप्पो का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के साथ नो कॉस्ट EMI भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा सिटी बैंक से पेमेंट करने पर 10% का कैशबैक मिलेगा और 1 रुपये में 90% बायबैक वैल्यू मिलेगी। स्मार्टफोन की सेल 12 फरवरी से शुरू होगी। Also Read - 4GB RAM, 48MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले Realme Narzo 20 पर Offer, Flipkart से ₹359 की EMI पर खरीदें
Oppo K1 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Oppo K1 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 6.4-inch (1080×2340 pixels) फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। फोन के बैक में 16MP+2MP का कैमरा सेटअप है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3,600mAh की बैटरी दी गई है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 25मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 660 SoC है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE support, Wi-Fi, Bluetooth 5, GPS, और GLONASS जैसे फीचर्स हैं। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो बेस्ड कलर ओएस 5.2 पर ऑपरेट होता है।