चाइनीज कंपनी ओप्पो का K1 स्मार्टफोन भारत में 6 फरवरी को लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट पर इस बात की पुष्टि हो गई है। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन का एक लैंडिंग पेज दिखाई दे रहा है जिससे पता चलता है कि इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। Oppo K1 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 660 SoC के साथ 6जीबी तक रैम दी गई है। फोन में सेल्फी के लिए कंपनी ने 25मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इससे पहले फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन को लेकर टीज किया था जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की बात कही गई थी। ऑनलाइन मार्केटप्लेस ने इस बात का भी जिक्र किया था कि इस फोन को आकर्षक कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Oppo K1 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में CNY 1,599 (लगभग 16,900 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है। इसके बेेस वेरिएंट में 4जीबी रैम दी गई है। इसका 6जीबी रैम वेरिएंट CNY 1,799 (लगभग 19,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। ओप्पो ने चीन में इस स्मार्टफोन को दो ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन में पेश किया है। इन कलर के नाम Mocha Red और Van Gogh Blue है। भारत में भी इन्ही कलर ऑप्शन को पेश किया जा सकता है।
ड्यूल सिम Oppo K1, ColorOS 5.2 पर चलता है जो एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर बेस्ड है। फोन में 6.4-inch (1080×2340 pixels) फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। फोन के बैक में 16MP+2MP का कैमरा सेटअप है। इसमें 3,600mAh की बैटरी दी गई है।