Oppo K10 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपनी नई K सीरीज के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को टीज किया है। Oppo India ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग की जानकारी शेयर की है। कंपनी ने अपने ट्वीट में Kuriosity.Kreation.Konfusion? लिखा है। यह ओप्पो की नई K series के स्मार्टफोन की ओर इशारा कर रहा है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - 48MP कैमरा, 8GB RAM, 4310mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग वाले Oppo F19 Pro पर तगड़ा Discount, Amazon से सस्ते में खरीदें
Oppo K10 Launch in India
ओप्पो के इस नई सीरीज के स्मार्टफोन को 16 मार्च को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, K सीरीज का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Oppo K10 होगा। साथ ही रिपोर्ट में इसकी कीमत को लेकर भी जानकारी दी गई है। Also Read - Oppo Reno 8 सीरीज 23 मई को मारेगी धमाकेदार एंट्री, स्पेसिफिकेशन्स-डिजाइन लीक
इसके मुताबिक Oppo K Series के स्मार्टफोन्स को मिड रेंज और प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि Oppo K10 को 20000 रुपये से कम में देश में लॉन्च किया जाएगा और इसमें 5G सपोर्ट भी मिल सकता है। स्मार्टफोन को मई 2021 में लॉन्च हुए Oppo K9 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB RAM और 65W फास्ट चार्जिंग वाला Oppo Reno 6 5G फोन इतने कम में लाएं घर, Flipkart पर मिल रहा जबरदस्त Discount
Kuriosity. Kreation. Konfusion?
We can’t hold our excitement for the unveiling on 16th March. Are you ready for👌?#LiveWithoutLimits
Know more: https://t.co/kapOl7SMgL pic.twitter.com/N5DMGPV5QN— OPPO India (@OPPOIndia) March 14, 2022
स्मार्टफोन में मिल सकता है 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
अगर हम टीजर वीडियो को देखें तो उसमें अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। कुछ समय पहले इस स्मार्टफोन को China की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया था। इसे PGIM10 मॉडल नंबर और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ देखा गया था। चार्जर का मॉडल नंबर VCB8JACH था।
बता दें कि टिप्स्टर Yogesh Brar ने फ्लिपकार्ट पर इसकी लिस्टिंग को भी स्पॉट किया था। एक टिप्स्टर के अनुसार, Oppo K10 के चीनी वेरिएंट को Dimensity 8000 सीरीज प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, अभी यह कन्फर्म नहीं है कि भारत में डिवाइस इसी चिपसेट के साथ आएगा। जल्द ही कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन से संबंधित और भी जानकारी मिल सकती है।