चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन R17 Pro लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी इस स्मार्टफोन को मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान पेश करेगी। ओप्पो के इस स्मार्टफोन के बैक में तीन कैमरा दिए गए हैं। इससे पहले हुवावे और सैमसंग तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन पेश कर चुके हैं। Also Read - LG K42 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 4000mAh बैटरी
Also Read - Redmi 9 Prime 5020mAh बैटरी, 5 कैमरा फोन Amazon Sale से सिर्फ ₹1,583 की EMI में खरीदेंOppo R17 Pro: लॉन्च और लाइवस्ट्रीम
Also Read - Wireless Earphones Under Rs 1000 : Flipkart और Amazon पर 1 हजार से कम में मिल रहे हैं ये शानदार वायरलेस ईयरफोन्सओप्पो R17 Pro का मुंबई में यह इवेंट आज रात 8 बजे शुरू होगा। कंपनी का यह स्मार्टफोन पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम कंपनी के यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पेज पर किया जाएगा।
https://youtu.be/gsQx6w_H2tk
इस स्मार्टफोन को अगस्त में चीन में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस पहले ही पता चल गईं हैं। MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 44,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए आएगा। लीक खबरों के मुताबिक कंपनी इस डिवाइस को 5 दिसंबर से बिक्री के लिए पेश करेगी।
Oppo R17 Pro: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Oppo R17 Pro में 6.4इंच FHD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2,340×1,080 पिक्सल्स और एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 710 SoC के साथ एड्रीनो 616 GPU, 8GB RAM और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोन एंड्रॉइड 8.1 बेस्ट ColorOS 5.2 पर ऑपरेट होता है। फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप (12MP+20MP) है। तीसरा सेंसर टाइम ऑफ फ्लाइट कैमरा है जिसका इस्तेमाल 3D इमेज में होता है। फोन के फ्रंट में 25MP का सेल्फी कैमरा है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth v5.0, Wi-Fi, OTG, NFC और VoLTE-enabled 4G कनेक्टिविटी है। कंपनी ने इसमें प्रॉक्सिमिटी और gyroscope सेंसर दिया है। फोन Radiant Mist और Emerald Green कलर ऑप्शन में आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 3,700mAh की बैटरी वाला यह फोन VOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
You Might be Interested
26999
69990
14980
64999