चाइनीज कंपनी ओप्पो भारत में R सीरीज के तहत अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने भारत में 4 दिसंबर को एक इवेंट का आयोजन किया है, जहां R17 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। टीजर से पता चलता है कि कंपनी यहां ट्रिपल कैमरे वाला R17 Pro लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन में फुल स्क्रीन डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। Also Read - Flipkart Sale के दौरान 10 हजार रुपये से कम कीमत पर मिलेंगे ये दमदार स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
Oppo R17 Pro फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसे SuperVOOC फास्ट चार्ज कहा जा रहा है। इसमें पावर एडप्टर 5V, 4A और 20W से 10V, 5A और लगभग 50W मैक्सिमम आउटपुट मिलेगा। इस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से आप 10 मिनट में फोन को 40% तक चार्ज कर सकते हैं। यह वनप्लस और हुवावे की फास्ट चार्जिंग से ज्यादा फास्ट होगा। Also Read - Oppo Reno 5 Pro 5G और Oppo Enco X भारत में लॉन्च, जानें इनकी कीमत और खूबियां
हाइर वोल्टेज पर चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसमें फाइव कोर प्रोटेक्शन दिया है। Also Read - OPPO A93 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा
Oppo R17 Pro स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Oppo R17 Pro में 6.4इंच एमोलेड डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और 91.5% स्क्रीन टू बॉडी टू रेश्यो है। फोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला 6 से प्रोटेक्टिड है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 710SoC के साथ ऑक्टा कोर सीपीयू, 8जीबी रैम और 128जीबी की स्टोरेज है।
फोन के रियर पर ड्यूल अपर्चर लेंस (f/1.5 – f/2.4) के साथ 12मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है जैसा हमने Galaxy Note 9 और Galaxy S9+ में देखा था। इसके अलावा दूसरा सेंसर 20MP का होगा। फोन के फ्रंट में 25MP का कैमरा होगा। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ओएस पर ऑपरेट होगा।
You Might be Interested
26999