Oppo Reno4 Pro को भारत में आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी ने इस फोन को ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया। इस फोन को भारत में सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस फोन में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। कंपनी ने फोन में 4000mAh बैटरी के साथ 65W SuperVOOC चार्जिंग दी है। कंपनी का दावा है कि Oppo Reno4 Pro फोन 36 मिनट में चार्ज हो जाता है। Also Read - ओप्पो ने लॉन्च किया एक किफायती स्मार्टफोन, लगे हैं तीन कैमरे
The much awaited #OPPOReno4Pro is finally here! Equipped with the all new 3D Borderless Sense Screen, a 90Hz Refresh Rate and the superfast 65W SuperVOOC Charging which gives you a full charge in just 36 minutes! Starting at just ₹34,990! Pre-order now! https://t.co/eTL4HZx839 pic.twitter.com/IcBrmFQCgK Also Read - ओप्पो ने कम की दो स्मार्टफोन की कीमत, जानिए कितने में मिलेंगे ये फोन
— OPPO India (@oppomobileindia) July 31, 2020
Oppo Reno 4 Pro Price In India
Oppo Reno4 Pro को भारत में 34,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। भारत में इस फोन की सेल 5 अगस्त से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को Flipkart और Amazon से खरीदा जा सकता है। वहीं इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर क्रोमा, रिलायंस डिजिटल जैसे आउटलेट्स से भी खरीदा जा सकेगा। फोन के लिए प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो गए हैं। इसके अलावा फोन को नो कॉस्ट EMI में भी खरीदा जा सकेगा।
Oppo Reno 4 Pro specifications
Oppo Reno 4 Pro में 6.56 इंच Full HD Plus AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल्स का है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया है। कंपनी का ये फोन Android 10 बेस्ड Color OS 7.2 पर ऑपरेट करता है। कंपनी ने फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इस कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का मोटो शूटर लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी के इस फोन में Wi-Fi, 5G network, 4G VoLTE, Bluetooth, GPS और USB port Type-C है। कंपनी ने फोन में 4,000mAh बैटरी दी है, जो 65WSuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
Story Timeline
You Might be Interested
34990