OPPO Reno 5 Pro 5G को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से Reno5 के लॉन्च को टीज किया है। टीचर वीडियो में कंपनी ने “5 is coming” मेंशन किया है जो ये बताता है कि Reno 5 Pro 5G सीरीज को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि Reno5 5G को पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया गया है। हालांकि, टीजर वीडियो में कंपनी ने लॉन्च डेट को रिवील नहीं किया है। इस स्मार्टफोन को इसी महीने भारत में लॉन्च किय जाएगा। Also Read - Realme Q3, Realme Q3i, Realme Q3 Pro 5G हुए लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
OPPO Reno 5 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट की तरह ही हो सकते हैं। यह स्मार्टफोन 6.55 इंच के FHD+ OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल दिया जाएगा। साथ ही, ये 90Hz रिफ्रेश रेट वाले पंच-होल डिजाइन में आएगा। Reno 5 Pro 5G को MediaTekDimensity 1000++ SoC के साथ पेश किया जाएगा। फोन 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। Also Read - FAU-G गेम में होने वाला है बड़ा बदलाव, जल्द आएगा Team Deathmatch मोड
The big shot, the big highlight, the big 5! We have a surprise coming up for you. Can you guess what the secret of 5 is? Shoot your shot in the comment section. pic.twitter.com/ZAFQfJ6MYy Also Read - 108MP + 13MP + 2MP + 2MP कैमरे, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले 5G फोन Xiaomi Mi 10 पर Amazon Sale में बंपर Discount
— OPPO India (@oppomobileindia) January 4, 2021
फीचर्स
ओपपो का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित ColorOS 11 के साथ आएगा। फोन ड्यूल बैंड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। Reno 5 Pro 5G के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आएगा। फोन के बैक में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP के दो और सेंसर दिए जाएंगे। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन को पावर देने के लिए 4,350mAh की बैटरी दी जाएगी।
Reno5 Pro के अलावा Reno5 5G को भी लॉन्च किया जा सकता है। चीन में Reno5, Reno5 Pro और Reno5 Pro Plus 5G को लॉन्च किया गया है। ये सभी स्मार्टफोन्स कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए Reno4 सीरीज के अपग्रेडेड मॉडल के तौर पर लॉन्च किए जाएंगे। फोन के बैक में Reno4 सीरीज की तरह ही कैमरा डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन की कीमत 35,000 रुपये की रेंज में हो सकती है।