इस साल भारत में कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इस साल की शुरुआत में OPPO ने अपने Reno 5 Pro 5G को लॉन्च किया है। कंपनी के इस 5G स्मार्टफोन को यूजर्स ने काफी पसंद किया है। लॉन्च के पहले सप्ताह में ही इस स्मार्टफोन ने अपने पिछले मॉडल Reno 4 की सेल के आंकड़े को क्रॉस कर लिया है। इस मिड बजट 5G स्मार्टफोन पिछले मॉडल के मुकाबले 91 प्रतिशत ज्यादा बिकी है। फोन के खास फीचर की बात करें तो यह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) वीडियो फीचर और स्लीक डिजाइन के साथ आता है। Also Read - Realme C21 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलते हैं ये फीचर्स
कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की दिल्ली, ओडिसा, कोलकाता और बिहार में जमकर बिक्री हुई है। इसकी सेल ग्रोथ 148 प्रतिशत दर्ज की गई है। इस फोन के Astral Blue कलर वेरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा रही है। Also Read - Lenovo Yoga 6 2-in-1 लैपटॉप भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 18 घंटे
OPPO ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में Airtel 5G रेडी नेटवर्क के साथ साझेदारी के बारे में पोस्ट किया है। यूजर इस स्मार्टफोन के साथ Airtel के 5G रेडी नेटवर्क को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन के अलावा कंपनी के Find X2 5G को भी Airtel 5G रेडी नेटवर्क पर टेस्ट किया गया है। Also Read - Realme GT 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगी 65W फास्ट चार्जिंग
Bharti Airtel has conducted a successful test for 5G speeds in Hyderabad with #OPPOReno5Pro 5G and #OPPOFindX2. We’re proud to announce this association, that emphatically validates the readiness for 5G services in India. @airtelindia
Read more: https://t.co/NAPhFH0ob6 pic.twitter.com/W9OcDPsOSb— OPPO India (@oppomobileindia) January 30, 2021
OPPO Reno 5 Pro 5G
यह स्मार्टफोन एक ही स्टोरेज 8GB RAM + 128GB में आता है। इसकी कीमत 35,990 रुपये है और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन के साथ कई ऑफर्स भी दे रही है। फोन की खरीद पर 3,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर ICICI Bank यूजर को मिलेगा। फोन के फीचर्स की बात करें तो यह MediaTekDimensity 1000++ SoC प्रोसेसर के साथ भारत में आने वाला पहला स्मार्टफोन है। OPPO की सिस्टर कंपनी Realme अपने X7 Pro 5G को भी इसी प्रोसेसर के साथ 4 फरवरी को भारत में लॉन्च करने वाली है।
यह फोन 6.55 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें सेल्फी के लिए पंच-होल कैमरा डिजाइन दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ ही, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो ये 68MP + 8MP + 2MP + 2MP के साथ आता है। इसमें सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 65W फास्ट चार्जिंग फीचर दी गई है।