ओप्पो ने अपने घरेलू बाजार यानी चीन में दो नए स्मार्टफोन Reno 5 और Reno 5 Pro लॉन्च किए हैं, जो कंपनी की रेनो सीरीज का हिस्सा है। यह स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक दे सकते हैं। ओप्पो इंडिया के एक्जीक्यूटिव ने Reno 5 सीरीज को टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी के वॉइस प्रेसिडेंट और OPPO R&D India के प्रमुख तस्लीम आरिफ ने एक ट्वीट पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कंपनी ने हाल में एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो जबरदस्त वीडियो शूट कर सकता है। उन्होंने इसके बाद भारत में इन फोन्स की लॉन्चिंग के संकेत दिए हैं। Also Read - Honor V40 5G Launched : Honor V40 5G स्मार्टफोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 4,000mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्ज के साथ हुआ लॉन्च
उन्होंने ग्लोबल प्रोडक्ट के भारतीय बाजार में लॉन्च होने के संकेत दिए हैं। गौरतबल है कि Reno 5 सीरीज का ग्लोबल वर्जन 5G और 4G दोनों वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। लीक्स की मानें तो Reno 5 Pro स्मार्टफोन Snapdragon 765G प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है, जबकि Reno5 4G वेरिएंट Reno4 स्मार्टफोन में दिए गए प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। Also Read - Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन और Oppo Enco X ईयरबड्स की सेल शुरू, मिल रहे ढेरों ऑफर
Reno 5 के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno 5 5G डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है, जो एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलर ओएस 11.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.43-inch का full-HD+ (1,080×2,400 pixels) OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 91.7% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 410ppi पिक्सल डेनिसिटी के साथ आता है। स्मार्टफोन में Snapdragon 765G SoC दिया गया है, जो Adreno 620 GPU और 12GB तक के रैम के साथ आता है। Also Read - Flipkart Sale 2021 offer: Realme का स्मार्ट TV खरीदने का शानदार मौका, फ्लिपकार्ट पर तगड़ा ऑफर
फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 64-megapixel का है। इसके अतिरिक्त 8-megapixel का अल्ट्रा वॉइड एंगल, 2-megapixel का मैक्रो शूटर और 2-megapixel का पोर्टरेट शूटर दिया गया है। फोन में 32-megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस 256GB तक के स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 4300mAh की बैटरी और 65W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। डिवाइस में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Reno 5 Pro स्पेसिफिकेशन्स
वहीं फोन के प्रो वेरिएंट की बात करें तो यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है, जो एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलर ओएस 11.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.55-inch का full-HD+ (1,080×2,400 pixels) OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 92.1% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 402ppi पिक्सल डेनिसिटी के साथ आता है। स्मार्टफोन में MediaTekDimensity 1000++ SoC दिया गया है, जो ARM G77 MC9 GPU और 12GB तक की रैम के साथ आता है।
दोनों ही स्मार्टफोन में एक ही कैमरा कॉन्फिग्रेशन दिया गया है। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मुख्य लेंस 64-megapixel का है। इसके अतिरिक्त 8-megapixel का अल्ट्रा वॉइड एंगल, 2-megapixel का मैक्रो शूटर और 2-megapixel का पोर्टरेट शूटर दिया गया है। फोन में 32-megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस 256GB तक के स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 4350mAh की बैटरी और 65W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। डिवाइस में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।