OPPO ने इस महीने की शुरुआत में Reno 5 और Reno 5 Pro स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया गया है। इस इवेंट के समय ही कंपनी ने कंफर्म किया था कि वो इस सीरज में Reno 5 Pro+ फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में TENAA पर स्पॉट किया गया है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चीन में 24 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी और क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Oppo Reno 5 Pro 5G और Oppo Enco X भारत में लॉन्च, जानें इनकी कीमत और खूबियां
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अपने आधिकारिक Weibo अकाउंट के जरिए इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट को रिवील किया है। Weibo पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, फोन में SonyIMX766 कैमरा दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 50MP का दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 16MP का सुपर वाइड लेंस, 13MP का टेलिफोटो लेंस, 2MP का मैक्रो शूटर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया जाएगा। Also Read - Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन और Enco X ईयरबड्स भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें डीटेल
फीचर्स
OPPO Reno 5 Pro+ के अन्य फीचर्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 5G SoC का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन में 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जाएगी। यही नहीं, फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। ये स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ आ सकता है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा। Also Read - Poco F2 की नई जानकारी आई सामने, कंपनी के अधिकारी ने बताई खास बात
ये स्मार्टफोन एक ही स्टोरेज ऑप्शन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। यही नहीं, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। OPPO Reno5 Pro+ को प्रीमियम प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले दिनों सामने आई खबरों के मुताबिक, फोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।