Oppo Reno 8 सीरीज को आज फाइनली भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत भारत में दो स्मार्टफोन Oppo Reno 8 5G और Oppo Reno 8 Pro को लॉन्च किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन कैमरा 50MP का है। इसके अलावा, दोनों फोन में 4,500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Also Read - OPPO Reno 8, Reno 8 Pro, OPPO Pad Air आज भारत में होंगे लॉन्च, जानें हर डिटेल
Oppo Reno 8 Series Price in India and availability
दाम की बात करें, तो Oppo Reno 8 5G फोन के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर Oppo Reno 8 Pro के 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है। ओप्पो रेनो 8 5जी की सेल 25 जुलाई से Flipkart पर शुरू होगी, वहीं प्रो वेरिएंट की सेल 19 जुलाई से शुरू होगी। सेल ऑफर्स की बात करें, तो ICICI व SBI कार्ड पर 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। Also Read - 12GB RAM, 256GB स्टोरेज और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ कल लॉन्च होगी Oppo Reno 8 Series, जानें price और specs की डिटेल
Oppo Reno 8 5G Specifications
Oppo Reno 8 फोन Android 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। फोन में 6.43 इंच का FHD+ (2400×1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। Also Read - Smartphones launching Next Week: OPPO Reno 8 से लेकर Redmi K50i तक, अगले सप्ताह लॉन्च होंगे ये धांसू फोन
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है।
सिक्योरिटी के लिए यह फोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। फोन का डायमेंशन 160.0mm x 73.4mm x 7.67mm और भार 179 ग्राम है।
Oppo Reno 8 Pro Specifications
Oppo Reno 8 Pro फोन Android 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। फोन में 6.7 इंच का FHD+ (2412×1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा, फोन में 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 11 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा, जबकि 28 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाता है।
सिक्योरिटी के लिए इस फोन में भी अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। फोन का डायमेंशन 161.2 x 74.2 x 7.34 (mm) और भार 183 ग्राम है।