Oppo Reno 8 Series को आज लॉन्च कर दिया गया है। इसके तहत 3 स्मार्टफोन Reno 8, Reno 8 Pro और Reno 8 Pro+ आए हैं। इस सीरीज को पिछले साल लॉन्च हुई Oppo Reno 7 series के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है। स्पेसिफिकेशन के मामले में इन तीनों स्मार्टफोन्स में कुछ अंतर देखने को मिलेंगे। आइये, इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। Also Read - Oppo Reno 8 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म
Oppo Reno 8 Series Specification
- 50MP कैमरा
- 12GB तक RAM
- 80W फास्ट चार्जिंग
- 4500mah बैटरी
- 120Hz तक रिफ्रेश रेट
Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इन फोन्स में पंच होल कटआउट मिल रहा है। वहीं, प्रो प्लस मॉडल में इनसे बड़ी 6.7 इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है। प्रो मॉडल के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और Oppo Reno 8 का 90Hz है। डिजाइन की बात करें तो ओप्पो रेनो 8 सीरीज में एक चौकोर आकार का कैमरा मॉड्यूल है। तीनों स्मार्टफोन में बॉक्सी फॉर्म फैक्टर है और ये इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आते हैं। Also Read - 64MP कैमरा, 4500mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Oppo F21 Pro 5G पर धमाल ऑफर्स, Amazon से खरीदने पर मिल रहा बंपर Discount
इस सीरीज के स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 2MP का दूसरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। प्रो और प्रो प्लस में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। इन्हें MariSilicon X चिप के साथ पेश किया गया है। सेल्फी के लिए तीनों स्मार्टफोन 32MP के सेल्फी कैमरे से लैस हैं। Also Read - OPPO Reno 8Z 5G, Band 2 जल्द होंगे लॉन्च, सर्टिफिकेशन साइट पर हुए लिस्ट
Oppo Reno 8 में Dimensity 1300 SoC, Oppo Reno 8 Pro में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर और Oppo Reno 8 Pro Plus में Dimensity 8100-Max प्रोसेसर दिया गया है। तीनों स्मार्टफोन्स में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। ये फोन्स 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500mAh की बैटरी से लैस है।
कितनी है कीमत?
OPPO Reno 8 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत Yuan 2,499 (लगभग 29,141 रुपये), 8GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत Yuan 2,699 (लगभग 31,473 रुपये) और 12GB + 256GB स्टोरेज वाले की कीमत Yuan 2,999 (लगभग 34,993 रुपये) है।
वहीं, Reno 8 Pro को Yuan 2,999 (लगभग 34,993 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लाया गया है। दोनों फोन्स Clear Sky Blue, Slightly Drunk और Night Tour Black कलर ऑप्शन में आए हैं।
अब अगर Reno 8 Pro+ की बात करें तो इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत Yuan 3,699 (लगभग 43,172 रुपये) और 12GB + 256GB स्टोरेज वाले की कीमत Yuan 3,999 (लगभग 46,673 रुपये) है। इसे भी कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।