Oppo Reno5 Pro 5G स्मार्टफोन का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। इंडियन मार्केट में इस फोन को 18 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह ओप्पो की लेटेस्ट Reno5-series के तहत आने वाला स्मार्टफोन है। लॉन्च से पहले Oppo Reno5 Pro 5G का प्री-ऑर्डर पोस्टर ऑनलाइन लीक हो गया है, जिसमें फोन के साथ Oppo Enco X भी दिख रहा है। लीक पोस्टर से फोन के कुछ खास फीचर्स और प्री-ऑर्डर ऑफर की डीटेल सामने आ गई है। साथ ही फोन की कीमत भी लीक हो चुकी है। Also Read - Oppo A35 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलता है ट्रिपल रियर कैमरा और दमदार बैटरी
क्या होंगी खूबियां? (Oppo Reno5 Pro 5G specifications)
Oppo Reno5 Pro 5G के इंडियन मॉडल में चीन वाले मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स ही मिलने की उम्मीद है। फोन में MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 256GB तक स्टोरेज और 12GB तक रैम हैं। ओप्पो के इस 5जी स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। Also Read - Google Pixel 5a 5G भारत में नहीं होगा लॉन्च! जानें वजह
ओप्पो का यह फोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित Color OS 11.1 पर काम करता है। इसमें 4350mAh की बैटरी है, जो 65W SuperVOOC 2.0 चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट मिलेंगे। Also Read - iPhone 12 5G बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, Apple का टॉप-10 में दबदबा
Oppo Reno5 Pro 5G में रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का एक और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कितनी होगी कीमत? (Oppo Reno5 Pro 5G price expected in India)
लीक रिपोर्ट की मानें, तो ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन की कीमत 39,990 रुपये होगी। यह दावा टिप्सटर अभिषेक यादव ने किया है। यह कीमत Oppo Reno5 Pro 5G की चीन की कीमत के आसपास ही होगी। चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 3,399 युआन (करीब 38 हजार रुपये) है।
प्री-ऑर्डर ऑफर्स (Oppo Reno5 Pro 5G pre-order offers in india)
लीक पोस्टर के अनुसार, Oppo Reno5 Pro 5G को HDFC बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक और ICICI बैंक कार्ड्स के माध्यम से प्री-ऑर्डर करने पर 10 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा। साथ ही Oppo Enco X ईयरबड्स खरीदने पर 1 हजार रुपये की छूट मिलेगी।