Oppo जल्द ही अपनी रेनो 5 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो OPPO Reno5 सीरीज इस साल दिसंबर में ही लॉन्च हो सकती है। एक चीनी टिप्स्टर ने बताया है कि इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन होंगे, जो अलग अलग चिपसेट के साथ लॉन्च होंगे। टिप्स्टर के मुताबिक OPPO Reno5 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में सिंगल पंच होल डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा। सीरीज के हाईयेस्ट मॉडल में भी वही डिस्प्ले और डिजाइन कर्व्ड एज और रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगा। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज के स्मार्टफोन Snapdragon 765G, Dimensity 1000 और Snapdragon 865 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकते हैं। Also Read - LG K42 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 4000mAh बैटरी
टिप्स्टर ने 3C लिस्टिंग की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें OPPO PEGM00 और PDRM00 स्मार्टफोन की जानकारी है। लिस्टिंग के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे। PEGM00 के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले से ही TENAA पर मौजूद है। उम्मीद है कि PEGM00 में Snapdragon 765G प्रोसेसर हो सकता है और यह Reno5 के नाम से लॉन्च होगा। Also Read - Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन और Oppo Enco X ईयरबड्स की सेल शुरू, मिल रहे ढेरों ऑफर
PDRM00 को अभी भी TENAA पर स्पॉट नहीं किया गया है। हाल में ही एक ओप्पो स्मार्टफोन PDSM00 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। जिसके मुताबिक यह स्मार्टफोन Dimensity 1000 / 1000+ चिपसेट, 8GB की रैम और एंड्रॉयड 11 ओएस के साथ लॉन्च होगा। PDSM00 स्मार्टफोन Reno5 सीरीज का दूसरा फोन होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो PDRM00 इस सीरीज का हाईयेस्ट स्मार्टफोन होगा, जिसमें Snapdragon 865 चिपसेट देखने को मिलेगा। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale 2021: धमाकेदार ऑफर, Samsung Galaxy S20+ पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
OPPO Reno5 specifications (अनुमानित)
रिपोर्ट्स की मानें तो Reno5 स्मार्टफोन में 6.43-inch का AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया जा सकता है। डिवाइस में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन प्रीइंस्टॉल्ड Android 11 OS के साथ आएगा और इसमें 4,300mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के इस फोन में 32-megapixel का सेल्फी कैमरा और 64-megapixel का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।