OPPO Reno6 Series चीन में 27 मई को लॉन्च होगी। इस स्मार्टफोन सीरीज में तीन फोन- OPPO Reno6, OPPO Reno6 Pro और OPPO Reno6 Pro+ फोन आएंगे। इस स्मार्टफोन सीरीज की कई लीक्स पहले भी सामने आ चुके हैं। इस सीरीज के Reno6 Pro 5G को भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS और सिंगापुर की सर्टिफिकेशन वेबसाइट IMDA पर देखा गया है। ऐसे में इस सीरीज के जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने की संभावना है। Also Read - साल 2023 में Android और iPhones स्मार्टफोन में नजर आएंगे ये 5 बड़े बदलाव
पिछले दिनों सामने आई लीक्स में फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी खुलासा हुआ है। भारतीय सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुए इस फोन को मॉडल नंबर CPH2249 के नाम से स्पॉट किया गया है। Pricebaba के मुताबिक, OPPO Reno6Pro के अलावा OPPO A16 को भी भारतीय सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इस फोन को CPH2269 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। Also Read - Google ने की बड़ी घोषणा- जल्द Google Pixel स्मार्टफोन में मिलेगा 5G सपोर्ट, टाइमलाइन कंफर्म
OPPO Reno6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, OPPO Reno6 Pro में 6.55 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन 2,200mAh के डुअल बैटरी के साथ आएगा। यानी कुल मिलाकर इसमें 4,400mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में पंच-होल कैमरा डिजाइन दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन में पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेट किया गया है। Also Read - 320MP कैमरा सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ MediaTek Dimensity 8200, जानें खूबियां
चीनी ई-कॉमर्स साइट JD.com के मुताबिक, OPPO Reno6 Pro में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। यह फोन 12GB तक RAM और 256GB तक की स्टोरेज को सपोर्च करेगा। फोन के बैक में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा और इसकी स्क्रीन AMOLED होगी। फोन में 65W फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिलेगा।
वहीं, OPPO A16 के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी रिवील नहीं हुई है। इस फोन को भारत में मिड बजट रेंज में पेश किया जा सकता है। फोन 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आ सकता है।