क्या आपने कभी ‘रग्ड’ स्मार्टफोन्स के बारे में सुना है? अगर नहीं सुना है तो आपको बता दें कि ये वो स्मार्टफोन्स होते हैं जो कि चारों तरफ से मोटी बॉडी से सील्ड होते हैं। इन स्मार्टफोन्स पर डस्ट, पानी, शॉक, वाइब्रेशन आदि का कोई असर नहीं होता है। आम तौर पर आप इसे एक बेहद ही मजबूत स्मार्टफोन कह सके हैं। कई गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रग्ड(Rugged) स्मार्टफोन बनाती है। ये स्मार्टफोन्स आम तौर पर एक स्टैंडर्ड स्मार्टफोन के मुकाबले अधिक शक्तिशाली होते हैं और इनकी कीमत भी आमूमन ज्यादा होती है। आज हम आपको इस समय मिलने वाले सबसे सस्ते रग्ड स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। Also Read - OPPO Find X3 Pro सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, सामने आए फीचर्स
उपलब्धता
Oukitel WP5 नाम का स्मार्टफोन इस समय दुनिया का सबसे सस्ता रग्ड फोन है जिसकी कीमत $105.99 (लगभग 7,814 रुपये) है। हालांकि, ये कीमत इसकी लॉन्च प्राइस से कम है। इस कीमत में आप कोई भी सस्ता बजट स्मार्टफोन खरीदते हैं। आपको एक सस्ते बजट स्मार्टफोन की कीमत में एक रग्ड स्मार्टफोन मिल जाए तो सोने पे सुहागा हो जाता है। फोन की उपलब्धता की बात करें तो यह स्मार्टफोन फिलहाल चीन में सेल के लिए उपलब्ध है। इसे आप अमेरिका या अन्य किसी देश में मंगाते हैं तो इसे आपके पास पहुंचने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा। वहीं, भारत में आपको ये स्मार्टफोन शायद सेल के लिए उपलब्ध न हो। Also Read - Redmi Note 10 और Mi 11 Series की लॉन्च से पहले फीचर्स आए सामने
फीचर्स
फोन के फीचर्स की बात करें तो ये 8,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। फोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए ऑक्टाकोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है। फोन 4GB RAM + 32GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आता है। फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिनमें एक प्रॉपर सिम कार्ड स्लॉट है जबकि दूसरा हाइब्रिड कार्ड स्लॉट है। फोन 5.5 इंच के HD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजोल्यूसन 720 x 1440 पिक्सल दिया गया है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। ये फोन USB Type C कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन IP68 वाटर और डस्ट प्रुफ है। Also Read - Apple iPhone 13 Leaks : इन-डिस्प्ले टच आईडी (Touch ID) फीचर के साथ हो सकता है लॉन्च