जापान की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने कुछ दिनों पहले भारत में अपना नया स्मार्टफोन P100 लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 1जीबी रैम व 2जीबी रैम क्रमश: 5,999 रुपए व 5,299 रुपए में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय से इस डिवाइस को एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर पेश किया गया था। लेकिन, अब इस फोन को स्नैपडील पर डिस्काउंट के साथ 4,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। Also Read - CES 2021 का आगाज, Samsung ने पेश किए AI Robots और खास फ्रिज समेत ढेरों बेहतरीन प्रॉडक्ट
Also Read - नए साल में टीवी, फ्रिज खरीदना होगा महंगा, 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती है कीमतपैनासोनिक P100 स्मार्टफोन के 1जीबी रैम वाले वेरिएंट को 4,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा स्नैपडील पर वोडाफोन एम-पैस की ओर से एडिशनल 2,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं, जियो मनी पर 2,200 रुपए का कैशबैक है। इतना ही नहीं एक्सिस बैंक यूजर्स 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इस फोन के साथ अगर आपकी किस्मत ने साथ दिया तो स्पेशल गिफ्ट के तौर पर आपको 10-ग्राम गोल्ड मिलेगा। Also Read - Snapdeal 'Kum Mein Dum' दीवाली सेल 16 अक्टूबर से, कस्टमाइज्ड शॉपिंग का कर सकेंगे एक्सपीरियंस
पैनासोनिक P100 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
पैनासोनिक P100 में 5-इंच का एचडी 2.5डी कर्व्ड डिसप्ले दिया गया है, जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है। कंपनी के मुताबिक फोन का डिजाइन कॉम्पेक्ट है और इसमें स्मूथ कर्व दिए गए हैं। जिससे इसे आराम से हाथ में ग्रिप किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 1.25गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 1जीबी और 2जीबी दो रैम मॉडल हैं। जिनमें 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए पैनासोनिक P100 में आॅटो फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिकसल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित इस स्मार्टफोन का वजन 174 ग्राम है। इसमें कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई और ओटीजी दिए गए हैं।
फोन में स्मार्ट सिक्योरिटी फीचर्स का भी उपयोग किया गया है। पैनासोनिक P100 में ‘On Body Detection Mode’ दिया गया है जो कि यूजर्स की कमांड पर कार्य करता है। वहीं इसमें ‘Bluetooth Unlock Mode’ और ‘Trusted Places’ जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
You Might be Interested
5299