गूगल जल्द ही नए पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को लेकर कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अब इन स्मार्टफोन को लेकर नई जानकारी सामने आई है। गूगल के Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन रियल-टाइम गूगल लेंस सपोर्ट करेंगे।
क्या है गूगल लेंस
गूगल लेंस स्टैंडअलॉन एंड्रॉइड एप है। इसके जरिए यूजर्स कैमरे की जरिए कई करतब कर सकते हैं। माना कि आपने किसी चीज़ पर कैमरा रखा तो गूगल AI आपको बता देगा कि वो क्या है? गूगल के पिक्सल 3 फोन में गूगल लेंस कैमरा एप के राइट में नीचे दिया जाएगा। इसका मतलब होगा कि आप किसी भी लेंडमार्क का टेक्स्ट ट्रांसलेट और इंफोर्मेशन हासिल करने के लिए डिफरेंट एप नहीं खोल पाएंगे।
गूगल Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन 9 अक्टूबर को लॉन्च होंगे। ये स्मार्टफोन्स 9 अक्टूबर को न्यूयॉर्क सिटी में एक इवेंट के दौरान लॉन्च होंगे। हाल ही में आई एक लीक रिपोर्ट में बताया गया था कि Pixel 3 XL स्मार्टफोन में नॉच दिया जाएगा। इस फोन का बैक डिजाइन Pixel 2 XL की ही तरह होगा। इसमें Pixel 2 XL जैसा ही ग्लास लगा होगा। Pixel 3 XL के बैक में सिंगल रियर कैमरा (एलईडी प्लैश के साथ) और सर्कुलर फिंगरप्रिंट सेंसर व बॉटम मपर गूगल का लोगो दिया जाएगा। हाल ही में इन स्मार्टफोन के रेंडर ऑनलाइन सरफेस हुए हैं। इसमें दो कलर वेरिएंट-ब्लैक व व्हाइट दिखाई दिये हैं।