सोशल साइट फेसबुक पर जब लोकप्रियता की बात आती है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मामले में अमेरिका की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित दुनिया के अन्य नेताओं से काफी आगे देखे जाते हैं। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया साइट पर 4.32 करोड़ लोग भारतीय प्रधानमंत्री को फॉलो करते हैं। Also Read - Facebook BARS Video App हुआ लॉन्च, मिलेगा TikTok वाला एक्सपीरियंस
Also Read - New IT Rule 2021: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, सरकार ने बनाए सख्त नियमरिपोर्ट के अनुसार ट्रंप 2.31 करोड़ फॅालाअर्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ट्रंप एक अन्य मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर सबसे आगे हैं। ‘‘फेसबुक पर विश्व के नेताओं’’ पर किए गए एक नए रिसर्च में यह खुलासा किया गया है। यह रिसर्च बुर्सन कोहन एण्ड वोल्फे ने जारी किया। Also Read - New Guidelines For Digital Media: Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी मनमानी
एक स्टेंटमेंट में कहा गया है कि यह रिसर्च एक जनवरी 2017 के बाद से राष्ट्राध्यक्षों, शासनाध्यक्षों तथा विदेश मंत्रियों के 650 फेसबुक पेज पर की गई है। इसके तहत फेसबुक के क्राउडटेंगल टूल के जरिए सभी आंकड़े जुटाए गए हैं।
जहां तक फेसबुक पर बातचीत, लाइक की बात है तो पिछले 14 माह के दौरान ट्रंप के फेसबुक पेज पर किसी भी विश्व नेता के मुकाबले कहीं ज्यादा बातचीत दर्ज की गई है। उनके पेज पर 20.49 करोड़ डिस्कशन, कमेंट, लाइक और शेयर हुए। वहीं, मोदी के मामले में यह संख्या 11.36 करोड़ रही।
मोदी , 67, हमेशा से ही जनता से जुड़े रहने के लिये सोशल मीडिया प्लेटफार्म को प्रोत्साहन देते रहे हैं। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ फेसबुक साइट पर 4.60 करोड़ कनवर्जेशन, जबकि कंबोडिया के प्रधानमंत्री सैकडेक हन सेन और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मारिसिओ मैक्री को फेसबुक पर क्रमश 3.60 करोड़ और 3.34 करोड़ कनवर्जेशन एवं लाइक दर्ज किए गए। अध्ययन के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में से 91 प्रतिशत यानी 175 देशों में सरकार के आधिकारिक फेसबुक पेज चलाए जाते हैं।