Xiaomi ने Redmi K40 सीरीज को चीन में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन सीरीज को कुछ बाजार में POCO ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। POCO के एक स्मार्टफोन को मॉडल नंबर M2012K11AG के साथ इंडोनेशियन टेलीकॉम साइट TKDN पर देखा गया है। इसका मॉडल नंबर 25 फरवरी को चीन में लॉन्च हुए Redmi K40 के मॉडल नंबर M2012K11AC से मिलता है। Also Read - Xiaomi Mi 11X Pro नाम से भारत में आ सकता है Redmi K40 Pro+, मिलेगा 108MP का कैमरा
कुछ सप्ताह पहले भी POCO के इस स्मार्टफोन को कुछ सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है, जिनमें सिंगापुर की सर्टिफिकेशन साइट IMDA भी शामिल है। अब इसे इंडोनेशियन सर्टिफिकेशन साइट TKDN पर देखा गया है। हालांकि लिस्टिंग में फोन के किसी स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। Also Read - Xiaomi Redmi K40 और Redmi K40 Pro भारत में Mi 11X और Mi 11X Pro के नाम से किए जा सकते हैं लॉन्च
इस स्मार्टफोन के अलावा Xiaomi के Mi Band 6 को भी इंडोनेशियन टेलीकॉम साइट पर देखा गया है। इसे हाल ही में भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS पर भी लिस्ट किया जा चुका है। जल्द ही इसे भारतीय बाजार में फेस किया जा सकता है। Also Read - Xiaomi Redmi K40 सीरीज की जबरदस्त सेल, सिर्फ 5 मिनट में बिक गए 3 लाख स्मार्टफोन
So yes, the POCO F2/F3 (Redmi K40 global variant) is indeed launching soon in Asian markets, receives the Indonesian Telecom certification.
Feel free to retweet.#POCO #RedmiK40 #POCOF2 #POCOF3 pic.twitter.com/aPwqnCJWn8— Mukul Sharma (@stufflistings) February 26, 2021
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने POCO के इस स्मार्टफोन और Mi Band 6 की लिस्टिंग अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि M2012K11AG को किस नाम से लॉन्च किया जाएगा। टिप्सटर के मुताबिक, इस फोन को POCO F2 या फिर POCO F3 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi K40 के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi K40 5G में पंच-होल डिजाइन वाला 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है और यह Qualcomm Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 12GB LPDDR5 RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,520mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का मिलता है। फोन के कैमरा मॉड्यूल में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 5MP का मैक्रो सेंसर भी दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 20MP का कैमरा दिया गया है।